आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के यहां CBI की तलाशी
कर्नाटक में अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में बैठक भी हो चुकी है. मगर अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम के नाम का ऐलान आज यानी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के यहां CBI की तलाशी
सीबीआई जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी के 9 स्थानों की तलाशी कर रही है. ये तलाशी बीमा घोटाले मामले में हो रही है.
-
‘सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग’, ट्वीट कर मायावती का BJP पर हमला
बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक है. इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक होगी.
-
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी पर 307 के मामले में आज आएगा फैसला
आज मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दर्ज 307 के मामले कोर्ट का फैसला आएगा. आज एमपी एमएलए की कोर्ट फैसला सुनाएगी. 2009 में मीर हसन नाम के शख्स ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया था. हत्या के प्रयास में मुख्तार अंसारी 120बी के तहत आरोपी हैं.
-
दिल्ली-NCR समेत यूपी में कई जगह थोड़ी देर में हो सकती है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा के रोहतक, खरखौदा बड़ौत और उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद समेत कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
मुंबई: बांद्रा में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद
मुंबई के बांद्रा इलाके में नरगिस दत्त रोड के पास झुग्गी झोपड़ियों में लेवल 2 की आग लग गई है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
-
6 राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर NIA की छापेमारी जारी
आतंक-नशीले पदार्थों के तस्करों और गैंगस्टर्स के गठजोड़ पर एनआईए का एक्शन जारी है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है.
-
दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी से विजिबिलिटी कम
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने से हवा प्रभावित हुई है. इससे विजिबिलिटी भी कम हुई है.
-
म्यांमार में चक्रवाती तूफान से 81 लोगों की मौत
चक्रवाती तूफान मोचा का असर म्यांमार पर सबसे ज्यादा देखने को मिला है. यहां अभी तक कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. चक्रवात मोचा सबसे घातक तूफान रहा है. जब ये तूफान तट से टकराया, तो उस समय 209 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी.
कर्नाटक में अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में बैठक भी हो चुकी है. मगर अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम के नाम का ऐलान आज यानी बुधवार को किया जा सकता है. चक्रवात मोचा का असर देखने को मिला है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बांग्लादेश और म्यांमार पर पड़ा है. अगर पाकिस्तान की बात करें, तो इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके ऊपर दो और मामले दर्ज किए गए हैं. देश और दुनिया की हर छोटी और बड़ी खबर के लिए बने रहिए टीवी9 हिंदी के साथ.
Published On - May 17,2023 6:36 AM