देश के 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से अधिक ठिकानों की तलाशी

देश के 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से अधिक ठिकानों की तलाशी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से यह छापेमारी देश में खालिस्तानी आतंकी गैंगस्टर ड्रग्स नेक्सस को तोड़ने के लिए की जा रही है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में टीमें दबीश दे रही है और तलाशी ले रही हैं.

देश के छह राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की छापेमारी चल रही है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर एनआईए की टीम ने दबीश देकर तलाशी ले रही है. एनआईए की ओर से छापेमारी देश में आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग नेक्सस को तोड़ने के लिए की जा रही है.

बताया जा रहा है कि एनआईए की ओर से यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग से जुड़े लोगों और कई राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए की जा रही है. पिछली छापेमारी के दौरान एनआईए ने 70 से अधिक मोबाइल जब्त किए थे. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल में ड्रग्स नेक्सस और लॉरेंस बिश्नोई जैसे गेंड से जुड़े लोगों के कई राज बंद हैं.

ऐसा पहली बार नहीं जब एनआईए की टीम इस आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग्स कनेक्शन के मामले में छापेमारी कर रही है. इससे पहले 21 फरवरी को भी एनआईए की टीम ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक साथ 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.