Dust Storm: दिल्ली-NCR में आज भी तेज हवा, राजस्थान में धूल भरी आंधी, पूर्वोत्तर में बारिश, महाराष्ट्र में लू
देशभर में मौसम की ताजा खबर 17 मई 2023: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार गुरुवार (18 मई) को राजधानी में बारिश का अनुमान जताया गया है. इसकी वजह से अगले दो दिन में हालात सुधर सकते हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को धूल के साथ चली तेज हवाओं ने धुंध जैसी स्थिति हो गई. इसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच राजधानी का पीएम-10 खतरनाक स्तर की श्रेणी में पहुंच गया. वहीं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Air Quality Management Commission) ने इस घटना को असाधारण माना है. आयोग के मुताबिक आज (बुधवार) भी तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.
हालांकि इसके साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह भी कहा कि गुरुवार (18 मई) को राजधानी में बारिश का अनुमान जताया गया है. इसकी वजह से अगले दो दिन में हालात सुधर सकते हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार सेटेलाइट इमेज में देखें तो पश्चिमी भारत के एक बड़े हिस्से पर धूल की परत नजर आ रही है. वहीं धूल भरी आंधी की बात करें तो आईएमडी ने पिछले पांच दिन से पश्चिमी भारत में पड़ रही भीषण गर्मी, बरिश की कमी की वजह से मिट्टी के शुष्क होने को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
इन बीमारियों का खतरा बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि धूल की वजह से जो हवा प्रदूषित हुई है उससे ब्रोन्कियल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों पर खतरा बढ़ गया है. इन लोगों को हवा की गुणवत्ता सुधारने तक घर के अंदर ही रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR की हवा हुई खराब, आसमान में छाई धुंध की चादर; अगले 2 दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने तीन-चार दिनों में पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अनुमान जताया है. बताया गया है कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं आज (17 मई) से 19 मई तक मणिपुर, असम, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में भी भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
महाराष्ट्र में आज से बढ़ेगा तापमान
वहीं महाराष्ट्र में आज (बुधवार) से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून में इस बार देरी, जानें कब तक देगा दस्तक; पूर्वोत्तर में होगी जबरदस्त बारिश
राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी
बता दें कि राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कई जगह वज्रपात और बारिश भी दर्ज की गई. साथ ही राज्य के पश्चिमी इलाकों में ओलावृष्टि, धूलभरी आंधी और तेज हवा चलने की घटनाएं भी सामने आई हैं. साथ ही विभाग ने तीन दिन तक धूलभरी आंधी की चेतावनी करते हुए कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान: जयपुर में गर्मी से लोग प्रभावित हैं, लगातार लू चल रही है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
एक स्थानीय ने बताया, “गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और रोजमर्रा के काम भी नहीं हो पा रहे हैं।”(16.05) pic.twitter.com/DOhChhtwGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023