आज की ताजा खबर Live: राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म, आज करेगा सरेंडर
हर दिन की तरह आज भी दुनियाभर में काफी हलचल बनी रहेगी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म कराए जाने को लेकर कवायद जारी है तो पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव परिणाम आ चुके हैं. अब वहां पर नई सरकार जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय […]
आज की ताजा खबर Live: राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म, आज करेगा सरेंडर
LIVE NEWS & UPDATES
-
राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म, आज करेगा सरेंडर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म हो रही है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में आज सरेंडर करेगा. माना जा रहा है कि शाम 6 बजे तक वह सरेंडर कर सकता है.
-
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर हंगामा
बिहारी मजदूरों पर तमिलनाडु में हो रहे हमले पर बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. भाजपा विधायको जोरदार प्रदर्शन किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से इसकी जांच करा ली जाए.
-
परीक्षा से पहले हिजाब प्रतिबंध मामले में सुनवाई से किया सुप्रीम कोर्ट ने इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब मामले में अहम फैसला सुनाया है. एग्जाम से पहले हिजाब प्रतिबंध मामले में सुनवाई से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया है.
-
पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में : अनुराग
राहुल गांधी ने कैंब्रिज में अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पेगासस कहीं और नहीं बल्कि राहुल गांधी के दिमाग में है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर में लोकप्रिय नेता हैं और देश का अपमान करना राहुल की आदत है.
-
क्वाड के पास अच्छी लीडरशिपः जयशंकर
रायसीन संवाद में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "क्वाड 2023 में काम कर रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि हमारे पास काफी रणनीतिक स्पष्टता और अच्छी समझ के साथ अच्छी लीडरशिप है." उन्होंने कहा कि हम काउंटर टेररिज्म वर्किंग ग्रुप पर सहमत हुए. हम इंडियन ओशन ड्रीम एसोसिएशन के साथ अधिक निकटता से सहयोग करने पर भी सहमत हुए हैं.
-
अहम चीजों पर काम कर रहा क्वाडः एंटनी ब्लिंकन
दिल्ली में रायसीन संवाद में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम (क्वाड) अब प्राकृतिक आपदाओं में मानवीय स्थितियों से निपटने के लिए दुनिया में देशों की मदद करने के लिए एक साथ काम करने में लगे हैं. हम उन चीजों पर काम कर रहे हैं जो वास्तव में महत्वपूर्ण हैं. यह एक सैन्य समूह नहीं है." (ANI)
-
रूसी आक्रामकता का असर पूरी दुनिया मेंः एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दिल्ली में रायसीन संवाद में कहा, "रूसी आक्रामकता के परिणामस्वरूप यूक्रेन में क्या हो रहा है, इस पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह केवल यूक्रेन के रहने वाले, यूक्रेन और यूरोप के लिए मायने रखता है बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है." उन्होंने कहा, "अगर हम रूस को यह करने की अनुमति देते हैं जो वे यूक्रेन में कर रहे हैं तो ये दुनिया के सभी आक्रामक को संदेश देगा कि वे भी ऐसा कर सकते हैं."
-
भारत के बिना इंडो पैसिफिक का पुनर्निर्धारण नहींः जापान
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, "भारत एक शक्ति है, भारत के बिना इंडो पैसिफिक का कोई पुनर्निर्धारण नहीं हो सकता है. हमने देखा है कि भारतीय एक सभ्यतागत शक्ति है जो इस समय की कुछ चुनौतियों के लिए एक अलग दृष्टिकोण लेकर आता है." विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दिल्ली में रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में भाग लिया.
-
क्वाड साथियों के साथ मिलकर अच्छा लगा- ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि आज दिल्ली में क्वाड साथियों के साथ मिलकर अच्छा लगा. हम मानते हैं कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र 21वीं सदी में दुनिया की दिशा तय करेगा और इसकी शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
-
कर्नाटकः BJP विधायक के बेटे के यहां छापा
लोकायुक्त के अधिकारियों ने बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर छापा मारा है. करीब 6 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं. कर्नाटक लोकायुक्त ने बताया कि तलाशी जारी है. प्रशांत मादल को 40 लाख रु. की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. (ANI)
-
आज लैंडफिल साइट जाएंगे CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लैंडफिल साइट जाएंगे. सीएम केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर का जायजा लेंगे. वह दोपहर 1 बजे ओखला लैंडफिल साइट पर जाएंगे.
-
आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगाः संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "Game अब Direct है. कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. जो लड़ेगा वो जीतेगा या हारेगा. जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा. आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगा. ये देश नहीं बिकने दूंगा."
-
सोलन में बस पलटी, 1 लड़की की मौत
हिमाचल प्रदेश से सोलन में नौणी के पास पर्यटकों की बस सड़क पर पलट गई है जिसमें एक लड़की की मौके पर मौत हो गई है. बताया जा रहा है इस बस में पर्यटक स्वार थे.
-
ग्रंथों-परंपराओं के ज्ञान की फिर समीक्षा हो- भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कहा, "हमारे यहां पहले ग्रंथ नहीं थे, मौखिक परंपरा से चलता आ रहा था. बाद में ग्रंथ इधर-उधर हो गए और कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथ में कुछ-कुछ घुसाया जो गलत है. उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है."
-
रायसीना संवाद में शामिल होंगे ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में शामिल होने के लिए ताज पैलेस पहुंचे.
-
सुकेश ने फिर केजरीवाल पर लगाए आरोप
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर फिर से चिट्ठी लिखी है. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सुकेश का आरोप केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया है. केजरीवाल सरकार पर टेबलेट घोटाले के आरोप लगाये हैं. सुकेश का दावा है कि पहले बच्चों को टेबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था उसमें टेबलेट मेरे जरिये एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे, लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे ना देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया था.
-
मेघालयः आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे CM संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा आज शुक्रवार सुबह राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अगली सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख संगमा शुक्रवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा, उनके साथ एनपीपी और अन्य सहयोगी दलों के विधायक भी जाएंगे. वे अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. (भाषा)
-
ओडिशा के कोरापट में लगे भूकंप के झटके
ओडिशा के कोरापट में भूकंप के झटके लगे हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 05.05 बजे 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया.
-
मेघालयः हिंसा के बाद सहस्नियांग में कर्फ्यू लगाया गया
मेघालय में मतगणना के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.
-
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आज
भारत आज शुक्रवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र हालात पर चर्चा की जा सकती है. बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वांग की सहभागिता रहेगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, क्वाड के विदेश मंत्रियों की अगली बैठक की मेजबानी भारत तीन मार्च को नई दिल्ली में करेगा. उसने कहा कि इस बैठक में मंत्रियों के लिए सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में उनकी पिछली बैठक में हुई बातचीत को जारी रखने का अवसर मिलेगा. (भाषा)
हर दिन की तरह आज भी दुनियाभर में काफी हलचल बनी रहेगी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म कराए जाने को लेकर कवायद जारी है तो पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव परिणाम आ चुके हैं. अब वहां पर नई सरकार जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी इस बात का आत्मनिरीक्षण करेगी कि वह पुणे जिले की कस्बा पेठ सीट पर हुआ विधानसभा उपचुनाव क्यों हार गई. वहीं जी-20 के विदेश मंत्रियों की गुरुवार को हुई बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर पश्चिमी देशों और रूस के बीच तीखे मतभेदों के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं किया जा सका जबकि मेजबान देश भारत की ओर से आम-सहमति बनाने को लेकर लगातार प्रयास किए गए. दूसरी ओर, भारत आज शुक्रवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र हालात पर चर्चा की जा सकती है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Published On - Mar 03,2023 6:55 AM