अंडरवियर में 5kg के पत्थर और जांघों पर लोहे की प्लेट? Job के लिए क्या-क्या

अंडरवियर में 5kg के पत्थर और जांघों पर लोहे की प्लेट? Job के लिए क्या-क्या

ड्राइवर-कम-कंडक्टर के 1,619 पदों पर भर्ती के लिए कुल 38,000 आवेदकों ने आवेदन किया था.

अंडरवियर में पत्थर बांधकर और शरीर से लोहे की प्लेटें बांधकर कर्नाटक में कुछ लोग धोखे से नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल ये है कि लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं. वजह है कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की नौकरियों के लिए न्यूनतम वजन के क्राइटेरिया को पूरा करना . इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने अंडरवीयर से वजनी पत्थर निकालते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरे उम्मीदवार ने न्यूनतम वजन क्राइटेरिया को पास करने के लिए अपनी जांघों पर वजन बांध रखा था.

सूचीबद्ध नौकरियों के लिए न्यूनतम वजन की आवश्यकता 55 किलोग्राम थी. कुछ उम्मीदवार, जो इस क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर रहे थे, उन्होंने धोखा देने की कोशिश की और इस तरह के गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया.

8 उम्मीदवार गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों ने भर्ती नियमों का उल्लंघन किया और उनकी शर्ट और अंडरवियर के अंदर 5-10 किलोग्राम वजन के पत्थर और लोहे की प्लेट बांध दी. अधिकारियों ने कम से कम आठ उम्मीदवारों को पकड़ा है जिन्होंने वजन की जिन्होंने शरीर पर वजन लेकर वेट क्राइटेरिया को पूरा करके अपना रास्ता बनाने की कोशिश की. ड्राइवर-कम-कंडक्टर के 1,619 पदों पर भर्ती के लिए कुल 38,000 आवेदकों ने आवेदन किया था.

वहीं दूसरी ओर देहरादून से फर्जी डिग्री रैकेट का मामला भी सामने आया है. बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की फर्जी डिग्री रैकेट की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने दो और फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अशफाक अहमद (39) और ज्योति कुमारी (38) को रैकेट के मुख्य संचालक इमलाख खान से फर्जी डिग्री खरीदने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

(भाषा से इनपुट)