वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव, खिड़कियों के कांच चटके

वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव, खिड़कियों के कांच चटके

बता दें इस पहले 10 फरवरी को भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. तभी तेलंगाना के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था.

मैसूरु-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर आज पथराव की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार ट्रेन पर कुछ बदमाशों ने पथराव किया. यह घटना कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पथराव से कोई शख्स घायल नहीं हुआ है. रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बता दें रेलवे सुरक्षा बल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में जनवरी 2023 में पथराव के 21 किए मामले और फरवरी, 2023 में 13 मामले दर्ज किए हैं.

बता दें इस पहले 10 फरवरी को भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. तभी तेलंगाना के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौक पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया था. रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि महबूबाबाद के उपनगर में अज्ञात व्यक्तियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था. ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम की तरफ जा रही थी. उसी दौरान यह घटना हुई थी. पथराव के कारण ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, अब विशाखापत्तनम में कांच चकनाचूर, 19 जनवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

विशाखापट्टनम में भी वंदे भारत पर हुआ था पथराव

वहीं इससे कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था. घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने पथराव करने वाले तीन आरोपीयों को पकड़ लिया था. मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि यहां कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था, जिससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.

यह भी पढ़ें- लोगों को खूब भा रही वंदे भारत एक्सप्रेस, देश के 108 जिलों में मचा रही धमाल