PM मोदी की मेक इन इंडिया पहल पर दुनिया की नजर, DHL के CEO बोले- भारत हमारे लिए अच्छा बाजार
पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया पहल के तहत जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की और कई मुद्दों पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग हर मंच से मेक इन इंडिया की बात करते नजर आते हैं. उब उनकी इस पहल को पूरी दुनिया सलाम करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत, जर्मन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ शनिवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर और भारत में शिक्षा और व्यापार के अवसरों का विस्तार करने के लिए नए अवसरों पर चर्चा की.
इस बीच Deutsche Post DHL Group के सीईओ डॉ. टोबियास मेयर ने कहा कि हम भारत में वास्तविक क्षमता देखते हैं. डीएचएल 45 से अधिक वर्षों से भारत में काम कर रहा है. भारत हमारे लिए एक अच्छा बाजार है और हम यहां गति देखते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर को भेंट किए मेघालय और नागालैंड के शॉल, जानें क्यों हैं खास
‘We see real potential in India, DHL has been working in India for more than 45 years. India is a good market for us & we see the momentum here’, says Dr Tobias Meyer, CEO of Deutsche Post DHL Group@PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/0PD4baAXrD
— DD News (@DDNewslive) February 25, 2023
‘अगले कुछ सालों में विकास करेगा भारत’
वहीं Hapag-Lloyd के सीईओ रॉल्फ हैबेन जानसन ने कहा, हम जानते हैं कि भारत अगले कुछ सालों में विकास करने जा रहा है और यह यहां निवेश करने का सही समय है. दुनिया को मेक इन इंडिया’ जैसे कार्यक्रम की जरूरत है. वहीं Siemens AG के प्रेसिडेंट और सीईओ रोलैंड बुश ने कहा, मेक इन इंडिया पहल के तहत निवेश के साथ भारत में हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा में बड़ी संभावनाएं हैं. भारत में युवाओं की बड़ी आबादी है, डिजिटल जुड़ाव के साथ-साथ काफी गति भी है.
‘We know that India is going to grow in the next few years and it’s the right time to invest here. The world needs a program like #MakeinIndia‘ says Rolf Habben Jansen, CEO of Hapag-Lloyd@PMOIndia @narendramodi@makeinindia @MEAIndia pic.twitter.com/7CDq6EvHLE
— DD News (@DDNewslive) February 25, 2023
India has huge potential in Green Energy, Infrastructures & Healthcare with investments under #MakeinIndia initiatives. India has huge population of young people, digital affinity as well as a lot of pace says Roland Busch, President & CEO, Siemens AG@narendramodi @MEAIndia pic.twitter.com/PsGt5SPAfI
— DD News (@DDNewslive) February 25, 2023
SFC Energy के सीईओ डॉ. पीटर पॉडेसर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सोलार एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए प्रौद्योगिकी आधार का निर्माण कर रहा है. उन्होंने कहा, भारत विनिर्माण, अनुसंधान और विकास और इंजीनियरिंग के लिए खुद को एक अच्छा आधार बना सकता है.
Under PM @narendramodis leadership, India is building a technology base for Solar energy and Green Hydrogen. India can make itself a good base for manufacturing, R&D and Engineering, says Dr. Peter Podesser, CEO, SFC Energy.@PMOIndia @MEAIndia #MakeInIndia pic.twitter.com/wOAb3n3A8w
— DD News (@DDNewslive) February 25, 2023
यह भी पढे़ं: सीधी हादसे में 14 की मौत, मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी तो PM का 2 लाख मुआवजे का ऐलान
वहीं Renk की सीईओ सुजैन वीगैंड उन लोगों में शामिल थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकाकत की. उन्होंने कहा कि हम यहां आकर और पीएम मोदी के साथ बैठक भाग लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. भारत हमारा विश्वसनीय साथी है. हम भारतीय सशस्त्र बलों और नौसेना को ड्राइव समाधान प्रदान कर रहे हैं.