खालिस्तानी संगठनों के निशाने पर हरियाणा के युवा, फॉरेन टूर और मोटी रकम का लालच दे तैयार किए जा रहे टारगेट किलर
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी में टारगेट किलिंग के मामलों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने इसके लेकर पुलिस की रिव्यू मीटिंग भी ली थी.
हरियाणा के युवा खालिस्तानी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं. जानकारी के अनुसार इन युवकों को मोटी रकम और आधुनिक हाथियार देकर टारगेट किलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा पुलिस को बड़ा इनपुट दिया है. दूसरे देशों में बैठकर खालिस्तानी आतंकी संगठन हरियाणा के गांवों में टारगेट किलर तैयार कर रहे हैं.
एनआईए से इनपुट मिलने के बाद हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने युवाओं को पहचाने करने का अभियान भी शुरु कर दिया है. एनआईए को मिले इनपुट के अनुसार राज्य के कई युवा इन आतंकी संगठनों के संपर्क में हैं.
युवाओं को मोटी रकम का दे रहे है लालच
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच में खुलासा हुआ है कि हरियाणा के युवाओं को टारगेट किलिंग के लिए आतंकी संगठन मोटी रकम का लालच दे रहे हैं. साथ ही उन्हें फॉरेन टूर के साथलग्जरी लाइफ जीने का लालच दिया जा रहा है. हाल ही में ऐसी कुछ युवाओं को अरेस्ट किया गया है. जिनके के पास से विदेश और लाखों रुपए बरामद हुए है.
सोशल मीडिया का ले रहे सहारा
विदेशों में बैठे आतंकी संगठन उन युवाओं से संपर्क करते है, जो सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के दिखते है या उन लोगों से प्रभावित दिखते हैं. उनकी पोस्टों के माध्यम से वो उनसे संपर्क करते है. इसके बाद अपने गुर्गों की सहायता से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करवाते हैं. इसके बाद उन्हीं के जरिए पैसों का लालच देकर उन्हें टारगेट किलिंग के लिए तैयार करते है.
सीएम ने जताई थी चिंता
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी में टारगेट किलिंग के मामलों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने इसके लेकर पुलिस की रिव्यू मीटिंग भी ली थी.साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस को टारगेट किलिंग पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए थे.