News Bulletin: कतर में इंडियन नेवी के 8 पूर्व जवानों को फांसी की सजा, अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

News Bulletin: कतर में इंडियन नेवी के 8 पूर्व जवानों को फांसी की सजा, अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

Breaking Morning News Headlines in Hindi: पीएम मोदी ने शिरडी में आयोजित जनसभा में कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों ने बूंद-बूंद पानी को तरसाया. कतर में नौसेना के 8 पूर्व जवानों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताई है. आइए जानते हैं 26 अक्टूबर की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: शुभप्रभात दोस्तों! ये है टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन… जहां आप एक ही जगह पढ़ रहे हैं, देश-दुनिया, राजनीति, अपराध, करियर, खेल, मनोरंजन, कारोबार और मौसम समेत तमाम बड़ी खबरें. इसमें सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री मोदी की. पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरडी में आयोजित जनसभा में कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों ने बूंद-बूंद पानी को तरसाया.

कतर में नौसेना के 8 पूर्व जवानों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताई है. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम परिवार और कानूनी टीम के संपर्क में हैं. सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पोस्ट पर गोलीबारी की. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारतीय जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरडी में आयोजित जनसभा में कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों ने बूंद-बूंद पानी को तरसाया, उन्होंने निलबंडे बांध की नजर परियोजना का जिक्र किया कि कैसे 1970 में एप्रूव इस योजना के लिए लोगों को पचास साल तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. पढ़ें पूरी खबर

2- कतर में इंडियन नेवी के 8 पूर्व जवानों को फांसी की सजा

कतर में नौसेना के 8 पूर्व जवानों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताई है. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम परिवार और कानूनी टीम के संपर्क में हैं. सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. कतर में जिन 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है ये सभी वहां की अल दहरा कंपनी में काम करते थे. पढ़ें पूरी खबर

3- अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पोस्ट पर गोलीबारी की. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारतीय जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

4- इजराइल के बंधक ईरान को सौंपेगा हमास

इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग अब विध्वंसक होती जा रही है, पिछले 20 दिन से चल रही इस जंग में अब तक 6500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. हजारों लोग घायल हैं. हमास के लड़ाकों ने इस जंग में सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया है. पढ़ें पूरी खबर

5- देवी दुर्गा जैसी कोई चीज नहीं, विधायक की विवादित टिप्पणी

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने देवी मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. आरजेडी विधायक ने कहा कि देवी मां दुर्गा जैसी कोई चीज नहीं थी. यह सब काल्पनिक बाते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि देवी मां दुर्गा की उत्पत्ति भगवान शिव ने किया था. पढ़ें पूरी खबर

6- श्रीलंका ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने जबरदस्त अंदाज में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में जीत अपने नाम की. वहीं इंग्लैंड की 5 मैचों में ये चौथी हार है. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 156 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर

7- कांग्रेस की हार में नीतीश-अखिलेश-केजरीवाल को जीत?

अरविंद केजरीवाल पहले से ही एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ आग उगल रहे थे. हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी और जेडीयू के रवैये ने इंडिया गठबंधन के भीतर की रार को सार्वजनिक कर दिया है. इतना ही नहीं इन तीनों नेताओं की मंशा क्षेत्रीय दल होने के नाते कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हराकर घुटने पर लाने की तो नहीं है इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

8- चुनाव से पहले मोदी सरकार ने की तोहफों की बौछार

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आने से पहले केंद्र सरकार ने आम लोगों पर तोहफों की बौछार कर दी है. जहां एक यूरिया सब्सिडी का ऐलान बुधवार को किया गया. वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान हुआ. पढ़ें पूरी खबर

9- 999 रुपये में आया धांसू फोन, इससे कर पाएंगे UPI पेमेंट

नोकिया कंपनी के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए कम कीमत में एक नया अर्फोडेबल फोन लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन का नाम है Nokia 105 Classic, अहम खासियतों की बात करें तो 1000 रुपये से सस्ता ये फीचर फोन इन-बिल्ट यूपीआई एप्लिकेशन के साथ आता है. पढ़ें पूरी खबर

10- मैं महान अभिनेत्री…सुब्रमण्यम स्वामी पर भड़कीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बात करना पसंद करती हैं. पिछले कुछ समय में उनकी बढ़ती पॉलिटिकल इनवॉल्मेंट उनके विरोधियों को रास नहीं आ रही है. एक्ट्रेस की फिल्म तेजस रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस जोर-शोर से इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर

11- IGNOU में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका

IGNOU की तरफ से फैक्ल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 15 अक्टूबर 2023 से लेकर 15 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर