Andhra Pradesh: बीजेपी आंध्र प्रदेश में जमाना चाहती है पैर, जेपी नड्डा के दौरे के सियासी मायने
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर 2018 में टीडीपी द्वारा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से बाहर निकलने के बाद नायडू की शाह के साथ यह पहली मुलाकात भी थी. तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहे. उन्होंने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला पर्वतों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ राज्य के पार्टी नेता भी मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी चीफ ने कहा कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की और वे प्रसिद्ध श्रीकालहस्ती मंदिर भी गए. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
कहा जा रहा है कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में पैर जमाना चाहती है. इसी वजह से जेपी नड्डा का दौरा हुआ है. वहीं, अभी हाल ही में 3 जून को तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह व नड्डा से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि ये मुलाकात उन्होंने कथित तौर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में विधानसभा चुनावों के लिए टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर की थी. इस मुलाकात में गठबंध और रणनीति को लेकर चर्चा की गई.
क्या जन सेना पार्टी से बीजेपी कर रही किनारा
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर 2018 में टीडीपी द्वारा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से बाहर निकलने के बाद नायडू की शाह के साथ यह पहली मुलाकात भी थी. तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. इस समय बीजेपी की सहयोगी जन सेना पार्टी (जेएसपी) के नेता पवन कल्याण वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को हराने के लिए रणनीति बना रहे हैं. वह बीजेपी आलाकमान से एक बड़ा विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP का मुस्लिम जोड़ो अभियान तेज, तैयार की रणनीति, दिल्ली में हुई बड़ी बैठक
हालांकि, ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी पवन कल्याण से किनारा कर रही है क्योंकि उसने तिरुपति और विशाखापट्टनम की सभाओं में उसे न्योता नहीं दिया था. पार्टी आंध्र प्रदेश में पिछली बार की तरह इस बार गलती नहीं दोहराना चाहती है क्योंकि उसने 2019 का विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा था. इन चुनावों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
जेपी नड्डा ने बोला जगनमोहन रेड्डी सरकार पर जमकर हमला
जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश के सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी पार्टी और जगनमोहन रेड्डी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार बहुत ही भ्रष्ट सरकार है, कई सारे घोटालों में लिप्त है. इनमें माइनिंग घोटाला, बालू घोटाला, शराब घोटाला, जमीन घोटाला, शिक्षा घोटाला शामिल हैं. खासकर राज्य का अर्थव्यवस्था भी अल्कोहल वाली अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की राजधानी ‘अमरवाती’ की नींव रखी थी और जगन मोहन रेड्डी सरकार ने राज्य को बिना राजधानी के बना दिया.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सरकार में RSS और उससे जुड़ी संस्थाओं को दी गईं जमीनें, कर्नाटक मंत्री बोले- जांच करवाएंगे