Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटों में और विकराल रूप लेगा बिपरजॉय, 120 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, गुजरात पर मंडरा रहा खतरा

Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटों में और विकराल रूप लेगा बिपरजॉय, 120 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, गुजरात पर मंडरा रहा खतरा

आईएमडी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय इस समय मुंबई से लगभग 600 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण, पोरबंदर से 540 किमी दक्षिण पश्चिम और कराची से 840 किमी दक्षिण में केंद्रित है. इसके अभी और तेज होने की संभावना है.

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अगले 24 घंटे में और खतरनाक होने की आशंका है. अरब सागर से उठा तूफान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वोत्तर की तरफ बढ़ रहा है. गुजरात पर इसका खतरा मंडरा रहा है. बिपरजॉय रविवार या सोमवार तक गुजरात पहुंच सकता है. इसको देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है. इस दौरान 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

बिपरजॉय के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. गुजरात के समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. सभी पोर्ट्स को अलर्ट कर दिया गया है. केरल के आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’, मुंबई समेत कोंकण तट पर अलर्ट

मछुआरों-नाविकों को समुद्र में न जाने की सलाह

चक्रवात बिपरजॉय के चलते दक्षिण के राज्यों में अगले 3-4 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. गुजरात में सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा तटीय इलाकों में बसे गांवों को भी अलर्ट कर दिया गया है. अगर स्थिति गंभीर हुई तो लोगों को वहां से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात, दमन और दीव के मछुआरों और नाविकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

15 जून को पाकिस्तान में देगा दस्तक

आईएमडी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय इस समय मुंबई से लगभग 600 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण, पोरबंदर से 540 किमी दक्षिण पश्चिम और कराची से 840 किमी दक्षिण में केंद्रित है. इसके अभी और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि 15 जून की शाम तक इसके पाकिस्तान तट के पास पहुंचने की संभावना है.

गुजरात के इन इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू

गुजरात के समुद्री इलाके में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है. पोरबंदर, जामनगर, द्वारिका में बारी बारिशहो रही है. आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने 13 जून तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी सलाह दी है. चक्रवाती तूफान मोचा के बाद यह एक और तूफान कहर बरपाने के लिए तैयार है. मोचा ने पश्चिम बंगाल और श्रीलंका में काफी तबाही मचाई थी.