कांग्रेस ने कर्नाटक का इस्तेमाल एटीएम के तौर पर किया, ये टीपू सुल्तान में विश्वास रखते हैं- अमित शाह

कांग्रेस ने कर्नाटक का इस्तेमाल एटीएम के तौर पर किया, ये टीपू सुल्तान में विश्वास रखते हैं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जद(एस) कर्नाटक का भला नहीं कर सकते. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक तभी समृद्ध हुआ जब भाजपा की सरकार रही.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) 17वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान में विश्वास रखते हैं और दोनों दल कर्नाटक का भला नहीं कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह 16वीं सदी की उल्लाल की तुलुव रानी अब्बका चोवटा से प्रेरित है, जिन्होंने राज्य की समृद्धि के लिए शासन किया.

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है और विपक्षी पार्टी ने कर्नाटक का इस्तेमाल गांधी परिवार के लिए एटीएम के तौर पर किया.उन्होंने जनता से कहा, मैं आपसे पूछता हूं क्या लोगों को जद(एस) और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए, जो टीपू में विश्वास रखते हैं या भाजपा के लिए करना चाहिए, जिसकी आस्था रानी अब्बका में है.

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री दक्षिण कन्नड जिले के पुत्तुर में सेंट्रल अरेकानट एंड कोकोवा मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कैम्पको) की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने आए थे. शाह ने लोगों से सवाल किया, कर्नाटक में किसकी अगली सरकार बनानी चाहिए? भाजपा की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टीम है या फिर भ्रष्ट कांग्रेस की जिसने कर्नाटक का इस्तेमाल गांधी परिवार के एटीएम के तौर पर किया.

‘बीएस येदियुरप्पा किसान हितैषी कदमों के लिए जानते हैं’

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और जद(एस) कर्नाटक का भला नहीं कर सकते. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक तभी समृद्ध हुआ जब भाजपा की सरकार रही. शाह ने कहा, पूरे देश के किसान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को किसान हितैषी कदमों के लिए जानते हैं.पूरा देश येदियुप्पा को जानता है क्योंकि उनके नेतृत्व में बेंगलुरु समृद्ध हुआ.