Rahul London Speech Row: मानना पड़ेगा… BJP नेता टेम्जेन इम्ना ने की राहुल की तारीफ

Rahul London Speech Row: मानना पड़ेगा… BJP नेता टेम्जेन इम्ना ने की राहुल की तारीफ

Rahul Gandhi London Speech Row: राहुल गांधी की लंदन स्पीच पर बीजेपी-कांग्रेस में तीखी नोकझोंक के बीच ट्विटर पर बीजेपी के एक नेता ने राहुल की चुटकी ली. सोशल मीडिया पर चर्चित नागालैंड के बीजेपी मंत्री टेम्जेन इम्ना ने राहुल की तस्वीर पर कमेंट किया 'मानना पड़ेगा...'

नई दिल्ली: लंदन में राहुल गांधी के बयानों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तीखी नोकझोंक के बीच नागालैंड के मंत्री टेम्जेन इम्ना अलॉन्ग ने राहुल गांधी की एक ट्विटर कमेंट में तारीफ की है. उन्होंने कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल द्वारा ट्वीट की गई राहुल गांधी की तस्वीर पर कहा कि ‘मानना पड़ेगा.’ राहुल तस्वीर में सूट पहने हुए हैं और फोटो खिंचाने के लिए पोज दे रहे हैं. बीजेपी के मंत्री ने आगे कहा कि ‘तस्वीर तो अच्छी आई है… कॉन्फिडेंस और पोज भी नेक्स्ट लेवल है.’

सोशल मीडिया पर टेम्जेन अपने मजाकिया कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. राहुल के लंदन स्पीच पर देश की राजनीति में गर्म हुई पड़ी है. राहुल स्पीच के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता उन्हें घेरने, जवान देने और कथित रूप से आइना दिखाने की कोशिश में हैं. इस बीच राहुल की तस्वीर पर टेम्जेन के कमेंट की खूब सराहना भी हुई. दोनों दलों के नेता पिछले कई दिनों से जुबानी जंग लड़ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने विदेशी जमीन पर जाकर भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: विदेशी जमीं पर लोकतंत्र की दुहाई, क्या राहुल गांधी इन 5 सवालों का जवाब देंगे

झूठ फैला रही बीजेपी- कांग्रेस

राहुल गांधी ने अपनी स्पीच में भारत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत-चीन विवाद समेत कई मुद्दों पर बात की. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल को घेरने की कोशिश की और कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से माओवादी विचार प्रक्रिया और अराजक तत्वों की गिरफ्त में हैं.

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा झूठ फैला रही है क्योंकि राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों से वह हिल गई है. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए और सरकार को चीन एवं पाकिस्तान तथा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

‘देश समझता-सुनता तो है नहीं, विदेश में विलाप करते हैं’

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी पर भारत के लोकतंत्र, यहां की संसद, न्यायिक और राजनीतिक व्यवस्था, सामरिक सुरक्षा के साथ साथ जनता का भी अपमान करने का आरोप लगाया. प्रसाद ने कहा कि विदेश की धरती से भारत की आलोचना कर राहुल गांधी सारी मर्यादा, शालीनता और लोकतांत्रिक शर्म भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोग न तो उनकी बात सुनते हैं और न ही समझते हैं, ऐसे में उनका समर्थन करना तो दूर की बात है. उन्होंने कहा, …तो वह विदेश में जाकर विलाप करते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष की बौखलाहट है या वाकई घोंटा जा रहा लोकतंत्र का गला? समझिए क्या है हकीकत

(भाषा इनपुट के साथ)