IT कंपनी में जॉब, सीरिया से कनेक्शन… गिरफ्तार आरिफ को NIA मान रही आतंकी

IT कंपनी में जॉब, सीरिया से कनेक्शन… गिरफ्तार आरिफ को NIA मान रही आतंकी

बेंगलुरू से NIA ने आरिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. ये IT कंपनी में जॉब करता था. जांच एजेंसी ने इसके खिलाफ सबूत जुटाए थे. आरिफ का कनेक्शन सीरिया से भी मिला था.

बेंगलुरू में एक संदिग्ध आतंकी NIA के हत्थे चढ़ा है. थानिसंद्रा के पास से इसको गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसका नाम मोहम्मद आरिफ है. आईएसडी और एनआईए ने संदिग्ध गतिविधियों के बाद इसको अरेस्ट किया है. आरिफ बीती साल मार्च में ईरान के रास्ते सीरिया भी गया था. सीरिया में आईएसआईएस का सबसे बड़ा आतंकी सेंटर है.

आईएसडी (Internal security division) को शक है कि आरिफ खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में था. आरिफ ने आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी की थी. वह अलकायदा के संपर्क में था. संदिग्ध आरिफ एक टेक कंपनी में काम कर रहा था. एनआईए ने जांच के लिए उसका लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं.