Paytm-Zomato को जब लगी ‘लताड़’, तब आई इंवेस्टर्स को फायदा कराने की ‘अक्ल दाड़’!

Paytm-Zomato को जब लगी ‘लताड़’, तब आई इंवेस्टर्स को फायदा कराने की ‘अक्ल दाड़’!

भारत के नई पीढ़ी के स्टार्टअप पेटीएम, जोमैटो, नायका या पॉलिसी बाजार ने स्टॉक मार्केट का रुख तो कर लिया, लेकिन इंवेस्टर्स को इनके शेयर से बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ. मार्केट की इसी 'लताड़' ने उनके कामकाज में बदलाव लाया है. पढ़ें ये खबर...

पेटीएम, जोमैटो, नायका, पॉलिसी बाजार, कार ट्रेड और डेल्हीवरी ये सभी भारत में नई पीढ़ी के उद्योगपतियों की कंपनियां हैं. इन सभी ने जहां आम लोगों की लाइफ स्टाइल बदलने काम किया, वहीं दूसरी ओर सफल उद्योगपति बनने का सपना भी दिया. इसलिए जब इन कंपनियों ने शेयर बाजार में दस्तक दी, लोगों ने उम्मीद के साथ इन कंपनियों के शेयर में निवेश किया. लेकिन बाजार की अपनी चाल होती है, इसलिए उसकी ‘लताड़’ लोगों को मौके और समय के हिसाब से निर्णय लेने पर मजबूर करती है. यही हुआ इन कंपनियों के साथ…

अच्छी-खासी वैल्यूएशन के साथ बाजार में कदम रखने वाली इन कंपनियों के शेयर्स जब मार्केट में पहुंचे, तो लगातार गिरावट में रहने लगे. इसकी वजह कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट्स बने, क्योंकि इन सभी कंपनियों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत प्रॉफिटेबिलिटी की थी. इस पूरी कवायद में सबसे ज्यादा ठगा महसूस किया रिटेल इंवेस्टर्स ने. हालांकि इसका पॉजिटिव असर ये हुआ कि इस प्रक्रिया ने लोगों के कामकाज का तरीका बदल दिया.

ये भी देखें: भारतीय उद्योगपतियों का दिखा दम, पीएम का डिनर बना ‘बिजनेस डिप्लोमेसी’ का मंच

2023 में हुई नुकसान की भरपाई

साल 2022 में इन कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. जबकि 2023 के लगभग 6 महीनों में इन सभी कंपनियों की स्थिति सुधरी है, और मार्केट कैपिटलाइजेशन में 45,000 करोड़ रुपये जुड़े हैं. इस तरह से देखा जाए तो निवेशकों का घाटा पूरा हो रहा है. इसकी वजह इन कंपनियों का फाइनेंस बेहतर होना और प्रॉफिटेबिलिटी की ओर बढ़ना है.

प्रॉफिटेबिलिटी के लिए उठाए ये कदम

इन कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी में आने के लिए कई कदम उठाए. जैसे कि जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों को कम किया. कंपनी के ओवरहेड्स कम किए और अपनी अन्य कंपनियों के अधिग्रहण की पॉलिसी को तर्क संगत बनाया.

ये भी पढ़ें: भारत में बोइंग करने जा रही करोड़ों निवेश, इन पर होगा काम

इसका फायदा ये हुआ कि पेटीएम की मालिकाना कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर्स इस साल 63 प्रतिशत चढ़े हैं. जबकि 2022 में ये 60 प्रतिशत गिरे थे. वहीं पॉलिसी बाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर्स में 53 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है, जबकि 2022 में ये 47 प्रतिशत गिरे थे.

इसी तरह जोमैटो शेयर्स की ग्रोथ 25 प्रतिशत, डेल्हीवरी के 15 प्रतिशत और कारट्रेड के शेयर्स में 2 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. हालांकि नायका के शेयर्स इस दौरान गिरे हैं, फिर भी अब उसके शेयर में उड़ान देखी जा रही है.