Adani के शेयरों में निवेश से LIC को कितना नुकसान, समझें क्या हुई बीमा कंपनी का हालत

Adani के शेयरों में निवेश से LIC को कितना नुकसान, समझें क्या हुई बीमा कंपनी का हालत

अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी हुए पूरा एक महीना हो गया है और बीते एक महीने के दौरान अडानी ग्रुप की कुल मार्केट कैप 61 फीसदी तक घट गई है.

अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी हुए पूरा एक महीना हो गया है और बीते एक महीने के दौरान अडानी ग्रुप की कुल मार्केट कैप 61 फीसदी तक घट गई है. एक महीना पहले जब रिपोर्ट आई थी, तब अडानी ग्रुप में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के निवेश को लेकर सवाल उठाया गया था. लेकिन उस समय LIC की तरफ से सफाई दी गई थी कि ग्रुप में उसका निवेश मुनाफा दे रहा है. लेकिन शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से अब अडानी ग्रुप में LIC का निवेश भी घाटे में चला गया है. ग्रुप में LIC का कुल निवेश 30127 करोड़ रुपए था. लेकिन शेयरों में गिरावट की वजह से उस निवेश में 11 फीसदी का घाटा हुआ है और अब कीमत 26,862 करोड़ रुपए बची है. उधर, अमेरिका के पूर्व ट्रेजरी सेक्रेटरी ने अडानी ग्रुप के पूरे घटनाक्रम पर कहा है कि भारत के लिए यह Enron Moment है.