आज की ताजा खबर LIVE: पुलवामा में आतंकियों का तांडव, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या
डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और क्राउन प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो-दिवसीय यात्रा पर हैं. उम्मीद है कि नवीन तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों में और विस्तार होगा. पंजाब के अमृतसर के […]
आज की ताजा खबर LIVE: पुलवामा में आतंकियों का तांडव, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या
LIVE NEWS & UPDATES
-
पुलवामा में आतंकियों का तांडव, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक वर्ग के एक नागरिक संजय शर्मा पर गोलीबारी कर दी. इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब संजय स्थानीय बाजार में जा रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर घायल होने की वजह से दम तोड़ दिया. इलाके में नाकेबंदी की गई है.
-
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिए गए- PM मोदी
उन्होंने कहा,’मेरे प्यारे देशवासियो, बात बनारस की हो, शहनाई की हो, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की हो, तो, स्वाभाविक है कि मेरा ध्यान उस तरफ जाएगा ही. कुछ दिन पहले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिए गए. ये पुरस्कार म्यूजिक और परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उभर रहे, प्रतिभाशाली कलाकारों को दिए जाते हैं. ये कला और संगीत जगत की लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही इसकी समृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं.’
-
पीएम मोदी लता मंगेशकर की आई याद
पीएम ने कहा, '"साथियो, आज इस मौके पर मुझे लता मंगेशकर जी, लता दीदी की याद आना बहुत स्वाभाविक है. क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी, उस दिन लता दीदी ने ट्वीट करके देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस प्रथा में जरूर जुड़ें."
-
विदेश में भारतीय खिलौनों की डिमांड बढ़ी- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, 'मन की बात में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे भी हाथों हाथ बढ़ावा दे दिया. अब तो भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेश में इनकी डिमांड बहुत बढ़ गई है.'
-
हर महीने लाखों लोगों के मन की बात मुझ तक पहुंचती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा, 'मन की बात को आप सभी लोगों ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुद प्लेटफॉर्म बना दिया. हर महीने लाखों संदेशों में कितने ही लोगों के मन की बात मुझ तक पहुंचती है.'
-
राम-श्याम की जोड़ी BJP और ओवैसी, AIMIM वोट कटाव मशीन- राउत
असदुद्दीन ओवैसी के 'राम-श्याम की जोड़ी' वाले बयान पर संजय राउत ने कहा, 'राम-श्याम की जोड़ी तो बीजेपी और ओवैसी को कहना चाहिए. लोग कहते कि ओवैसी साहब की पार्टी भाजपा की B-टीम है, वोट कटाव मशीन है. जहां भी भाजपा को जीतना होता वे वहां पहुंच जाते हैं. राम-श्याम वाला जुमला उनको (ओवैसी) पर अच्छा लगता.'
-
जम्मू-कश्मीरः पुंछ में 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस और सेना ने भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती गांव दिगवार में नशीली वस्तुओं के साथ तीन नशा तस्करों को दबोचा है. नशीली वस्तुओं का वजन करीब तीन किलो ग्राम बताया जा रहा है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपए है.
-
जलेंस्की को सता रही चिंता, पुतिन कहीं मरवा नहीं दें
यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की को हमेशा यह चिंता सताती रही है कि कहीं पुतिन उन्हें मरवा नहीं दें. हालांकि इजरायल के पूर्व पीएम ने कहा था कि पुतिन ने उन्हें बोला है कि वो जलेंस्की को नहीं मारेंगे. रूस को लगता है कि जलेंस्की को अमेरिकन मरवा देंगे.
-
मनीष आप जल्द जेल से लौटें, दिल्ली के बच्चे इंतजार करेंगे- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे.'
-
उपचुनावः महाराष्ट्र की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कस्बा और चिंचवाड़ सीटों पर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हो रहे हैं.
-
सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी, AAP बोली- PM को केजरीवाल से डर लग रहा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात हुए है. शराब नीति मामले में आज CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी. AAP नेता गोपाल राय ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को केजरीवाल से इतना डर लग रहा है. लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है जो राजघाट जा रहे हैं. हम न डरने वाले हैं, न झुकने वाले हैं. बच्चा बच्चा मनीष सिसोदिया के साथ है. आप प्रधानमंत्री हैं आपको इतना नहीं डरना चाहिए.'
-
CBI दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया जाएंगे राजघाट
CBI दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट जाएंगे. इस बीच AAP सौरभ नेता भारद्वाज ने कहा, 'आज यह लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले है. यह जो आरोप लगाए गए हैं न ही सिर्फ झूठे हैं बल्कि हास्यास्पद हैं. इतने दिनों से मनीष सिसोदिया पर छापे पड़ रहे हैं. एक रुपया गैरकानूनी मनीष सिसोदिया के पास नहीं मिला है. फिर भी कह रहे हैं की इन्होंने घोटाला कर दिया.
-
कांग्रेस महाधिवेशन का आखिरी दिन, राहुल करेंगे संबोधित
कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा तथा कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामले संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. पार्टी के इस महाधिवेशन का समापन रायपुर में एक जनसभा के साथ होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस जनसभा को 'हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा ' नाम दिया गया है.
-
पंजाबः बॉर्डर पार पाकिस्तान से आया ड्रोन BSF को मिला
BSF जवानों ने अमृतसर के शहजादा गांव के पास पाकिस्तान की सीमा से भारत में आया चीन में निर्मित एक ड्रोन बरामद किया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
-
डेनमार्क के क्राउन प्रिंस पहुंचे भारत
डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और क्राउन प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया,"2 दशक में डेनमार्क से यह पहली रॉयल यात्रा है. यह हमारे देशों के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगा."
डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और क्राउन प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो-दिवसीय यात्रा पर हैं. उम्मीद है कि नवीन तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों में और विस्तार होगा. पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव के पास BSF जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आया चीन में निर्मित एक ड्रोन बरामद किया. PM मोदी आज सुबह 11 बजे इस साल की दूसरी मन की बात करेंगे. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 98वीं कड़ी है. मन की बात कार्यक्रम का 97वां एडिशन 29 जनवरी को प्रसारित किया गया था. देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...
Published On - Feb 26,2023 8:09 AM