#HarGharTiranga: घर बैठे मंगाएं अपना राष्ट्रीय ध्वज, पोस्ट ऑफिस से ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

#HarGharTiranga: घर बैठे मंगाएं अपना राष्ट्रीय ध्वज, पोस्ट ऑफिस से ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की मदद से अपने घर पर तिरंगा मंगा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन ऑर्डर में आपको पैसे चुकाने होंगे और कम से कम समय में तिरंगा आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान की धूम मची है. इस अभियान में हर कोई शामिल होना चाहता है और घर पर राष्ट्रीय झंडा लगाना चाहता है. इस काम में पोस्ट ऑफिस भी मदद कर रहा है. अगर आप अपनी पसंद का झंडा दुकान से नहीं लेना चाहते, तो पोस्ट ऑफिस पर इसे घर बैठे बुक कर दीजिए. बस एक-दो दिन में आपका प्यारा तिरंगा घर पर डिलीवर हो जाएगा. पूरा देश जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है, तो आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं और आजादी का अमृत महोत्सव उल्लास के साथ मना सकते हैं. इसके लिए सरकार ने देश के फ्लैग कोड में भी बदलाव किया है.

आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की मदद से अपने घर पर तिरंगा मंगा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन ऑर्डर में आपको पैसे चुकाने होंगे और कम से कम समय में तिरंगा आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा. घर पर आपको सबसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से तिरंगा डिलीवर किया जाएगा ताकि इसमें कोई देरी न हो. खास बात ये है कि लोगों को झंडे की डिलीवरी में कोई अड़चन न आए, इसके लिए इंडिया पोस्ट ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन से पहले पड़ने वाली छुट्टियों के दिन भी पोस्ट ऑफिस को खुला रखने का निर्णय लिया है.

आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस से तिरंगा झंडा कैसे खरीद सकते हैं. इसके लिए इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट में जानकारी दी है. इंडिया पोस्ट ने कहा है कि आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां से पैसे देकर खरीद सकते हैं. अगर ऑनलाइन बुकिंग चाहते हैं तो आपको https://bit.ly/3QhgK3r पर ऑर्डर करना होगा. ऑर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. अपनी जानकारी देकर लॉगिन होएं. 'प्रोडक्ट' में जाएं और 'नेशनल फ्लैग' पर क्लिक करें और कार्ट में ऐड करें. अब 'बाय नाऊ' पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी मंगाएं. अब 'प्रोसीड टू पेमेंट' पर क्लिक करें. अंत में अपना कोड दर्ज कर 25 रुपये का पेमेंट कर दें. आपका ऑर्डर बुक हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस में तिरंगे की सेल प्राइस 25 रुपये है और इस पर कोई जीएसटी नहीं लगता. ऑनलाइन ऑर्डर बुक करते वक्त आपको डिलिवरी का एड्रेस, कितने झंडे चाहिए उसकी संख्या (शुरू में एक कस्टमर को अधिकतम 5 झंडे मिलेंगे) और अपना मोबाइल नंबर देना होगा. एक बार जब ऑर्डर पूरा हो जाएगा तो उसे कैंसिल करने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा. आपको अपने घर पर तिरंगे की डिलिवरी मुफ्त में मिलेगी. यानी पोस्ट ऑफिस कोई डिलिवरी चार्ज नहीं लेगा. इस सर्विस के लिए ट्रैकिंग फैसिलिटी नहीं दी जा रही है. आपके घर से जो भी नजदीक पोस्ट ऑफिस ब्रांच होगी, वहां से तिरंगे की डिलिवरी की जाएगी.(सभी फोटो-PTI)