महंगाई ने पार की RBI की ‘लक्ष्मण रेखा’, जनवरी में 6.52 प्रतिशत रही इंफ्लेशन
देश में खुदरा महंगाई दर अब भारतीय रिजर्व बैंक की अधिकतम सीमा को पार कर चुकी है. जनवरी 2023 में ये 6.52 प्रतिशत पर रही है, जो पिछले 3 महीने का उच्च स्तर है.
खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई ने पिछले 3 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरकार ने सोमवार को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) के आंकड़े जारी कर दिए. ये भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकतम सीमा से भी ऊपर है.
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से खुदरा महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं महंगाई दर का दायरा 2 से 6 प्रतिशत के बीच रखने की सीमा है. जनवरी से पहले दिसंबर 2022 में रिटेल इंफ्लेशन 5.72 प्रतिशत पर थी.
खाने-पीने की चीजों के बढ़े दाम
देश के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ Food Price Index की है. इसका मतलब ये हुआ कि खाने-पीने की चीजों के दाम देश में महंगाई को बढ़ाने या घटाने का एक बड़ा फैक्टर है. अगर जनवरी 2023 के आंकड़ों को देखा जाए तो जनवरी में फूड इंफ्लेशन रेट 5.94 प्रतिशत रहा है. जबकि दिसंबर 2022 में खाद्य महंगाई दर 4.19 प्रतिशत थी.
Year on year rate of