आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, आएगा निवेश होगा कायाकल्प

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, आएगा निवेश होगा कायाकल्प

J&K Industrial Hub: जम्मू कश्मीर 370 बेड़ियों से आजाद होने के बाद वहां नए-नए निवेश के अवसर खुल रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका नतीजा ये रहेगा कि जम्मू कश्मीर एक इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाने लगेगा.

जब से जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा है, तब से वहां का कायापलट ही हो गया है. ऐसे में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर 370 बेड़ियों से आजाद होने के बाद वहां नए-नए निवेश के अवसर खुल रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका नतीजा ये रहेगा कि जम्मू कश्मीर एक इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाने लगेगा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सबसे तेजी से विकसित और निवेश के रूप में उभरने वाला केंद्र शासित राज्य बन रहा है.

आज देश-विदेश से लोग जम्मू-कश्मीर में निवेश करने आ रहे हैं. ये बातें उन्होंने दो दिन के MSME कॉन्क्लेव में कही हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास के बारे में भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य की सूरत बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क से नाराज हुए शार्क टैंक के शार्क, कही ये बात

देश के आर्थिक विकास में जम्मू-कश्मीर का बहुत योगदान

मनोज सिन्हा ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में केंद्र शासित राज्य का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से देश में लघु व्यापर को बढ़ावा मिला है. आज देश में ज्यादातर कमाई MSME के माध्यम से ही आ रही है. जम्मू-कश्मीर में भी MSME से अच्छा विकास हो रहा है.जम्मू कश्मीर में इस समय 67 इंडस्ट्रियल सेक्टर में 5294 इंडस्ट्रियल यूनिट्स हैं, इनमे 1.09 लाख लोग काम कर रहे हैं.

बिजनेस के नए अवसर खुल रहे हैं

आज जम्मू कश्मीर में बिजनेस के नए अवसर खुल रहे हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 42 नए इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के विकास के लिए 48301 कनाल जमीन कई जगहों पर चिह्नित किया है. इससे 34292 करोड़ रूपये निवेश आने की संभावना है. इसके आधार पर 3300 ऍप्लिकेशन्स को सरकार ने मंजूरी भी दे दी है.

आइटी टावर और सुपर मार्किट बनेंगे

यूनाइटेड स्टेट्स और एमिरेट्स का एम्मार ग्रुप 500 करोड़ रूपये का निवेश जम्मू कश्मीर में करने जा रहा है. इस निवेश से दो आइटी टावर और एक सुपर मार्केट बनाया जायेगा. IT टावर बनाने और सुपर मार्केट बनाने के लिए 54 और 100 कनाल जमीन को भी सेलेक्ट किया गया है. इन दोनों के शुरू होने से करीब 12 हजार लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा. इसी के साथ अपोलो ग्रुप भी 250 करोड़ का निवेश जम्मू कश्मीर में कर रहा है. अपोलो यहां 250 बेड्स वाला हॉस्पिटल बनाने की योजना बना रहा है. इससे भी करीब 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.