दूर हुई डिजिटल लेंडिंग को लेकर कन्फ्यूजन, RBI ने गाइडलाइंस पर दी सफाई

दूर हुई डिजिटल लेंडिंग को लेकर कन्फ्यूजन, RBI ने गाइडलाइंस पर दी सफाई

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने डिजिटल लेंडिंग के गाइडलाइन्स को लेकर बने कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश की है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने पिछले साल सितंबर में डिजिटल लेंडिंग को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं.

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने डिजिटल लेंडिंग के गाइडलाइन्स को लेकर बने कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश की है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने पिछले साल सितंबर में डिजिटल लेंडिंग को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं. इसके बाद बहुत से लेंडिंग सर्विस प्रोवाइडर (LSP) और फिनटेक का कहना था कि इसमें कई चीजों को लेकर स्थिति साफ नहीं है. और उन पर सफाई की जरूरत है. कुछ महीनों बाद फिनटेक कंपनियों के जो भी सवाल थे, वे खत्म हो गए हैं. अब आरबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई अक्सर पूछे जाने सवाल यानी FAQ के जवाब देकर इस कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश की है. तो, इसका अब डिजिटल लेडिंग स्पेस पर क्या असर होगा. जानने के लिए देखें मनी9 का यह वीडियो.