अडानी ग्रुप को Moody’s ने दिया झटका, 4 कंपनियों को दी नेगेटिव रेटिंग

अडानी ग्रुप को Moody’s ने दिया झटका, 4 कंपनियों को दी नेगेटिव रेटिंग

मूडीज की तरफ से अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के आउटलुक को स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के मन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं. Money Central में इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा.

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की चार कंपनियों को बड़ा झटका दिया है. मूडीज की तरफ से अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के आउटलुक को स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया गया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है. मूडीज की तरफ से एक बयान में कहा गया कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का आउटलुक निगेटिकर दिया गया है.

Adani Group को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? क्या बता रहे हैं LIC के नतीजे? क्यों बढ़ा Zomato का घाटा? Adani Group को Moody’s ने कैसे दिया झटका? क्यों नहीं हुई Pak-IMF Deal? Lithium का भंडार मिलने के क्या हैं मायने? क्या फिर बढ़ जाएगी Wheat की महंगाई? भारतीय कारोबारी पर Trafigura ने लगाया कौन सा आरोप? आज के Money Central में इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा.