Silicon Valley Bank डूबने से इंडिया पर आएगी आंच, इन सेक्टर्स पर गिरेगी गाज
Silicon Valley Bank Collapse: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक का बंद होना भारत पर भी असर डालेगा. मुख्यत: टेक कंपनीज में इंवेस्ट करने वाले इस बैंक के डूबने से भारत के कई सेक्टर्स पर फर्क पड़ेगा, जबकि शेयर बाजार पर भी इसका प्रभाव अगले हफ्ते देखा जा सकता है. पढ़ें ये खबर...
Silicon Valley Bank Failure: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) का डूबना जहां साल 2008 के बाद वहां का सबसे बड़ा बैंक फेलियर है. वहीं दूसरी तरफ भारत के कई सेक्टर्स पर इसका असर पड़ने वाला है. मुख्य तौर पर टेक और स्टार्टअप सेगमेंट (Impact on Indian Start-Ups) में इंवेस्ट करने वाले इस बैंक का भारत में भी अच्छा खासा निवेश है. साथ ही अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Impact on Indian Stock Market) पर भी इस घटना की छाप दिख सकती है, जो पहले ही हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट और अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयर में गिरावट से हिला हुआ है.
अमेरिका के रेग्युलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है. इसी के साथ बैंक की कुल 209 अरब डॉलर की एसेट्स और 175.4 अरब डॉलर के कुल डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया गया है.
SVB का डूबना स्टार्टअप्स पर पड़ेगा भारी
सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर का असर दुनियाभर की टेक इंडस्ट्री को शॉक देने वाला रहा है. टेक स्टार्टअप (Start-Up) से लेकर यूनिकॉर्न (Unicorn) और सैस (SaaS-Software as a Service) कंपनियों तक पर पड़ा है. भारतीय स्टार्टअप सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है.
Tracxn के आंकड़ों के मुताबिक सिलिकॉन वैली बैंक ने भारत की 21 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया हुआ है. हालांकि बैंक ने कितने डॉलर का निवेश किस कंपनी में किया है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इन भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में एक यूनिकॉर्न कंपनी Icertis भी शामिल है.
Icertis बिजनेसेस को कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर देती है. ये एक सैस कंपनी है. साल 2021 में इसने यूनिकॉर्न का दर्जा (ऐसी कंपनियां जिनका वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर को पार कर जाता है) हासिल किया था. बाद में अक्टूबर 2022 में इसने सिलिकॉन वैली बैंक से निवेश जुटाया था.
Paytm, Naaptol, BlueStone में भी निवेश
सिलिकॉन वैली बैंक से फंडिंग पाने वाली भारतीय कंपनियों में BlueStone, Carwale, InMobi, Paytm, One97 Communication, Naaptol और Paytm Mall इत्यादि शामिल हैं. हालांकि साल 2011 के बाद से सिलिकॉन वैली बैंक ने भारत में बहुत ज्यादा निवेश नहीं किया है. लेकिन कई भारतीय वेंचर कैपिटलिस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के साथ साझेदारी की है. अब इन भारतीय स्टार्टअप के फाउंडर्स और इंवेस्टर्स को एसेट ट्रांसफर की चिंता हो रही है. क्योंकि बैंक से विड्रॉल करने की सीमा तय की जा सकती है.
शेयर बाजार में दिखेगी भारी बिकवाली
सिलिकॉल वैली बैंक के बंद होने का असर मार्केट सेंटीमेंट पर भी रहने की संभावना जताई जा रही है. बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि इस घटना से वैश्विक बाजार में धारणा कमजोर होगी जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के तौर पर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को अमेरिका के प्रमुख शेयर इंडेक्स S&P 500, Dow Jones और Nasdaq में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा जो सोमवार को भी जारी रह सकता है.