Air India की ऊंची उड़ान, एक या दो नहीं…खरीदेगी 500 विमान

Air India की ऊंची उड़ान, एक या दो नहीं…खरीदेगी 500 विमान

टाटा ग्रुप के पास जाते ही एअर इंडिया के दिन बदलने लगे हैं. अब कंपनी ने नए एयरोप्लेन का ऑर्डर दिया है. उसने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 500 एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है. ये एविएशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है.

Tata Sons ने जब से Air India की कमान संभाली है, तभी से उसकी कोशिश इसकी सर्विस को बेहतर बनाने की है. टाटा ग्रुप एयर इंडिया को एक वर्ल्ड क्लास एयरलाइंस बनाना चाहती है, इसलिए उसने अपनी अलग-अलग एयरलाइंस को भी ‘एअर इंडिया’ ब्रांड में मिलाने का फैसला किया है. अब कंपनी एक या दो नहीं बल्कि 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर देने जा रही है. ये एविएशन इंडस्ट्री के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े एयरोप्लेन ऑर्डर में से एक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एअर इंडिया 430 नैरो बॉडी और 70 वाइड बॉडी प्लेन खरीदेगी. इसमें एयरबस से लेकर बोइंग तक के प्लेन शामिल हैं.

कौन करेगा कितने प्लेन की सप्लाई

एअर इंडिया अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए इन नए प्लेन की खरीद कर रही है. साथ ही ये उसकी फ्यूल कॉस्ट को कम करने से लेकर कैपिसिटी बढ़ाने तक में मदद करेंगे.

एअर इंडिया के ऑर्डर के मुताबिक यूरोपीय कंपनी एयरबस कुल 280 विमानों की सप्लाई करेगी. जबकि बाकी विमान बोइंग कंपनी की ओर से सप्लाई किए जाएंगे. इन सभी की डिलीवरी अगले सात से आठ साल में होगी.

इसमें एयरबस के 240 A320 Neo और 40 A350 विमान होंगे. जबकि बोइंग की ओर से 190 बोइंग 737 Max, 20 बोइंग 787 और 10 बोइंग 777 एक्स विमान की सप्लाई की जाएगी.

Air India Express की सर्विस होगी बेहतर

खबर के मुताबिक ये ऑर्डर भले एअर इंडिया की ओर से दिया जाएगा. पर ये एअर इंडिया की सस्ती विमान सेवा Air India Express की सर्विस को बेहतर बनाने के काम आएंगे. टाटा ग्रुप ने हाल में एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ अपनी एक और सस्ती विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया का विलय कर दिया है.

हालांकि एअर इंडिया ने इस पर आधिकारिक तौर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक आधिकारिक डील अगले हफ्ते साइन की जा सकती है. ये ऑर्डर करीब 150 अरब डॉलर का होने वाला है.

नैरो बॉडी प्लेन ऐसे विमान होते हैं, जिनमें सीट के बीच में बस एक गलियारा होता है. वहीं वाइड बॉडी प्लेन में सीट के बीच में एक ज्यादा गलियारे हो सकते हैं.