नियमों को ताक पर रख बैंकों ने बांट दिया इतना सारा लोन! जानिए पूरी डिटेल्स

नियमों को ताक पर रख बैंकों ने बांट दिया इतना सारा लोन! जानिए पूरी डिटेल्स

2016 में IBC के लागू होने के बाद ऐसे 165 मामले सामने आए जिनमें बैंकों को कर्ज लेने वाले से 1000 करोड़ रुपए आ इससे ज्यादा की वसूली करनी थी.

IBC के तहत फंसे कर्ज की वसूली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें शक उठता है कि बैंकों ने नियमों की अनदेखी करके लिमिट से कई गुना ज्यादा लोन बांटे हैं और वसूली की प्रक्रिया शुरू होने पर पता चला कि कर्ज लेने वालों के पास कर्ज चुकाने के लिए जमीनी स्तर पर न तो कैश फ्लो ज्यादा था और न उतनी संपत्ति.

2016 में IBC के लागू होने के बाद ऐसे 165 मामले सामने आए जिनमें बैंकों को कर्ज लेने वाले से 1000 करोड़ रुपए आ इससे ज्यादा की वसूली करनी थी और इन सभी मामलों में वसूली जाने वाली कुल रकम का आंकड़ा 6.94 लाख करोड़ रुपए था लेकिन जमीनी स्तर पर सिर्फ 40 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति मिली. यानी बैंकों की वसूली की करीब 94 फीसद हिस्सेदारी सीधे डूब गई.