75% से ज्यादा डूब चुकी हैं अडानी की ये 3 कंपनियां, क्या सच होगी हिंडनबर्ग की भविष्यवाणी?

75% से ज्यादा डूब चुकी हैं अडानी की ये 3 कंपनियां, क्या सच होगी हिंडनबर्ग की भविष्यवाणी?

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों की वैल्यू 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. वहीं एक कंपनी ऐसी है जो 60 फीसदी से ज्यादा डूबी हुई है और एक कंपनी 50 फीसदी तक गिर चुकी है.

Share Market और Adani Group के शेयर दोनों डूबे हुए हैं. अडानी ग्रुप के कंपनियों में आज भी लोअर सर्किट लगा हुआ है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की तीन के शेयरों की वैल्यू 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. वहीं एक कंपनी ऐसी है जो 60 फीसदी से ज्यादा डूबी हुई है और एक कंपनी 50 फीसदी तक गिर चुकी है. ऐसे में हिंडनबर्ग ​की वो भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है जिसमें कहा गया था कि अडानी ग्रुप के शेयर 80 फीसदी से ज्यादा ओवर वैल्यूड हैं. वैसे अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ग्रुप को बचाने और शेयरों में उछाल लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार और अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या हाल चल रहा है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट

  1. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1277 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  2. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 565.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  3. अडानी पॉवर तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 142 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  4. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और कंपनी का शेयर 676.35 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर है.
  5. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और कंपनी का शेयर 462.45 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर है.
  6. अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और कंपनी का शेयर 715.95 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर है.
  7. अडानी विल्मर के शेयर में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और कंपनी का शेयर 352.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  8. एसीसी लिमिटेड के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और कंपनी का शेयर 1710.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  9. अंबूजा सीमेंट के शेयर में करीब ढाई फीसदी की गिरावट है और कंपनी का शेयर 336.70 रुपये पर है.
  10. एनडीटीवी के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 183.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

24 जनवरी से अबतक कितनी गिरावट

कंपनी का नाम कितना हुआ नुकसान (फीसदी में)
अडानी टोटल गैस 82
अडानी ट्रांसमिशन 76
अडानी ग्रीन एनर्जी 76
अडानी इंटरप्राइजेज 63
अडानी पॉ​वर 49
अडानी विल्मर 39
एनडीटीवी 35
अंबूजा सीमेंट 32
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड 27
एसीसी लिमिटेड 27

शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति

शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 361.03 अंकों की गिरावट के साथ 59,102.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 17,327.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वास्तव में विदेशी बाजारों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया भी टूटा हुआ है. जिसका असर भी शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है.