समन के बाद दर्शक ने बीच में ही छोड़ा वेकेशन… कुणाल कामरा की पोस्ट के बाद अब पुलिस ने कही नई बात

समन के बाद दर्शक ने बीच में ही छोड़ा वेकेशन… कुणाल कामरा की पोस्ट के बाद अब पुलिस ने कही नई बात

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि मुझे ई-मेल करें ताकि, मैं भारत में आपकी पसंद के किसी भी स्थान पर आपकी अगली छुट्टी की योजना बना सकूं. इस पर महाराष्ट्र में खार पुलिस ने दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाने से इनकार किया है.

महाराष्ट्र में खार पुलिस ने फरवरी में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो में भाग लेने वाले दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाने से मना कर दिया है. हालांकि, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि खारघर के एक शख्स को केरल और तमिलनाडु की अपनी छुट्टियां बीच में ही रोककर पुलिस के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

कुणाल कामरा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे शो में भाग लेने के कारण आपको जो असुविधा हुई उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं भारत में आपकी पसंद के किसी भी स्थान पर आपकी अगली छुट्टी की योजना बना सकूं.

46 साल के इस शख्स की मुश्किल के बारे में कामरा ने सोशल मीडिया पर रिपोर्ट शेयर करके बाताया. इसके कुछ घंटों बाद खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने ऐसा करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी दर्शक को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है.

अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हम शो में मौजूद लोगों से बात करके कामरा के खिलाफ आरोपों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हमारे पास पूरे शो की वीडियो रिकॉर्डिंग है.

दर्ज किया गया है मानहानि का केस

2 फरवरी को खार में रिकॉर्ड किया गया यह शो पिछले महीने कामरा ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखी गईं. आरोप है कि वीडियो में कॉमेडियन ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने 24 मार्च को शिवसेना नेता की शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है.

कामरा के कहा कि पुलिस ने खार में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के द हैबिटेट स्टूडियो में मौजूद 20 से ज़्यादा गवाहों को भी तलब किया है. यहां शो रिकॉर्ड किया गया था. गवाहों में दर्शक, टेकनीशियन और होटल के कर्मचारी शामिल हैं. कामरा के वीडियो के सामने आने के बाद शिंदे के समर्थकों में बहुत गुस्सा देखा गया. गुस्साए समर्थकों ने द हैबिटेट स्टूडियों में जाकर तोड़-फोड़ भी की.