PC Jeweller को बड़ा झटका, 4 बैंकों ने मांगा लोन का पैसा वापस

PC Jeweller को बड़ा झटका, 4 बैंकों ने मांगा लोन का पैसा वापस

उत्तर भारत की प्रमुख ज्वैलर कंपनियों में से एक पी.सी.ज्वैलर को बड़ा झटका लगा है. समूह को लोन देने वाले 4 बैंकों ने कंपनी से पैसा वापस देने के लिए कहा है. पढ़ें ये खबर...

दिल्ली के फेमस पी.सी. ज्वैलर को जल्द ही लोन का एक बड़ा अमाउंट वापस लौटाना होगा. कंपनी को 4 बैंकों के एक समूह ने जो लोन दिया था, अब उसकी वापस करने के लिए एक नोटिस भेजा है.

स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करुर वैश्य बैंक ने उसे लोन वापस लौटाने का नोटिस भेजा है. जबकि पी.सी. ज्वैलर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पहले से एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.

लोन डिफॉल्ट पर अगली सुनवाई 28 को

कंपनी का कहना है कि उसने 3 फरवरी को सूचना दी थी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ चल रहा कानूनी वाद अभी जारी है. इस पर 7 फरवरी को सुनवाई हुई और अब डेब्ट रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 फरवरी तय की है.

इतना ही नहीं कंपनी को चार बैंकों के समूह से लोन की वापसी का नोटिस मिला है. इसमें आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं.

3,466 करोड़ के लोन डिफॉल्ट का मामला

पिछले साल अक्टूबर में पी.सी. ज्वैलर ने लगातार दूसरी तिमाही में 3,466.28 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट होने की सूचना शेयर बाजार को दी थी. कंपनी का कहना है कि उसके ऊपर इतनी ही राशि का लोन बकाया है. कंपनी को कर्ज देने वालों में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.

इसी के साथ कंपनी ने बताया कि उसके प्रीत विहार, पीतमपुरा और किंग्सवे कैंप के शोरूम को छोड़कर अन्य सभी शोरूम सही से काम कर रहे हैं.