AI के दम पर बनाया नया मुकाम, एक ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई यह कंपनी

AI के दम पर बनाया नया मुकाम, एक ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई यह कंपनी

मौजूदा समय में सिर्फ पांच कंपनियां ऐसी हैं, जिनका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. गूगल, एप्पल, साउदी अरामको माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन इस लिस्ट में अभी शामिल हैं.

दुनिया की टॉप कंपनियां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल यहां तक टेस्ला के मालिक एलन मस्क आने वाली दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की हैं. इसके बिना आगे बढ़ पाना मुश्किल है. यही कारण है कि ये कंपनियां एआई पर जबरदस्त तरीके से काम कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर एआई के दम पर एक कंपनी दुनिया की टॉप कंपनियों में सिर्फ शुमार ही नहीं हुई बल्कि एक ट्रिलियल डॉलर जैसे एलीट क्लब शुमार हो गई है. इस कंपनी का नाम है एनवीडिया कॉर्प.

यह एआई बेस्ड कंप्यूटर सेमिकंडक्टर चिप मेकिंग कंपनी है. जिसका मार्केट कैप मंगलवार को एक ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया. ऐसा करने वाली वो दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इससे पहले गूगल, एप्पल, टेस्ला, साउदी अरामको माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक, बर्कशायर हैथवे, टेंसेंट, टीएसएमसी और वीजा ऐसा कर चुकी है. मौजूदा समय में इनमें से सिर्फ पांच कंपनियां ऐसी हैं, जिनका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. गूगल, एप्पल, साउदी अरामको माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन इस लिस्ट में अभी शामिल हैं.

7 फीसदी से ज्यादा उछल गया था शेयर

एनवीडिया शेयर के दाम में आठ महीने से भी कम समय में तीन गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है. एनवीडिया का शेयर अक्टूबर से लगभग 240 फीसदी से ज्यादा बढ़त हासिल कर चुका है. एनवीडिया का स्टॉक अमेरिकी बाजारों में 30 मई की सुबह 7.7 फीसदी तक उछल गया. निवेशकों के प्रॉफिट बुक करने से पहले कंपनी की वैल्यूएशन 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान से बहुत ऊपर आ गया. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2.99 फीसदी की तेजी के साथ 401.11 डॉलर पर पहुंच गया है और वैल्यूएशन 992 बिलियन डॉलर पर आ गया है.

इस शख्स ने खड़ी की कंपनी

एनवीडिया कॉर्प कैलिफोर्निया की एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है जो डेटा साइंस और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस और मोबाइल कंप्यूटिंग के साथ ऑटोमोटिव मार्केट के लिए चिप यूनिट्स पर सिस्टम तैयार करती है. इस कंपनी के फाउंडर ताइवानी मूल के जेसन हुआंग हैं. इस दौरान उनकी नेटवर्थ में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. 4 मई को जेसन की नेटवर्थ 25 अरब डॉलर थी जो आज बढ़कर 36 अरब डॉलर हो गई है. इसका मतलब है कि एक महीने से भी कम समय में उनकी नेटवर्थ में 11 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 22 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है और वह दुनिया के 34वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं.