Akash Ambani Daughter: मुकेश अंबानी के घर फिर गूंजी किलकारी, आकाश-श्लोका की बेटी ने लिया जन्म

Akash Ambani Daughter: मुकेश अंबानी के घर फिर गूंजी किलकारी, आकाश-श्लोका की बेटी ने लिया जन्म

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर किलकारी गूंज रही है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता को दूसरी संतान के रूप में बेटी की सौगात मिली है.

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के घर एंटीला में फिर से किलकारियां गूंज रही हैं. उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता को बेटी हुई है. ये उनकी दूसरी संतान है. इसी के साथ आकाश-श्लोका के बेटे पृथ्वी अंबानी को छोटी बहन भी मिल गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश और श्लोका की बेटी ने बुधवार को जन्म लिया. कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.

इसे भी देखें : मुकेश अंबानी से फंडेड ये इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अब जुटाएगी 700 करोड़

हाल में दिखा था श्लोका का बेबी बंप

कुछ वक्त पहले अंबानी परिवार ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की शुरुआत के मौके पर एक साथ नजर आया था. तब आकाश अंबानी के साथ श्लोका अंबानी भी पहुंची थी और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते दिखाई दी थीं.

वहीं आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की पहली संतान, उनके बेटे पृथ्वी अंबानी अब दो साल हो चुके हैं. आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी. जबकि पृथ्वी का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था.

पढ़ें इसे भी: जयपुर में है दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक रात बिताने के लिए देना होगी 12 महीने की सैलरी

ईशा अंबानी को हुए जुड़वा बच्चे

अंबानी परिवार के लिए इससे पहले ऐसी ही खुशी का मौका 2022 में तब आया था, जब उनकी बेटी ईशा अंबानी को जुड़वां बच्चे हुए थे. वैसे ईशा अंबानी और आकाश अंबानी भी ट्विन बेबीज हैं.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के दूसरे बेबी को लेकर अभी अंबानी परिवार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि इस बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by @varindertchawla

आकाश अंबानी रिलायंस समूह के टेलीकॉम और डिजिटल बिजनेस को संभालते हैं. मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपना कारोबार अपने बच्चों को सौंप रहे हैं. इसमें रिलायंस जियो का कारोबार मुकेश अंबानी, रिलायंस रिटेल का ईशा अंबानी और रिलायंस न्यू एनर्जी का कारोबार अनंत अंबानी को मिलना तय हुआ है.