Morgan Stanley: 10 साल में ऐसे मजबूत हुई भारत की इकोनॉमी, इन कारणों से अब दुनिया को दिखा रहा दम

Morgan Stanley: 10 साल में ऐसे मजबूत हुई भारत की इकोनॉमी, इन कारणों से अब दुनिया को दिखा रहा दम

जीएसटी कलेक्शन में भारत ने तेज ग्रोथ दर्ज की है. पिछले महीने भारत ने रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. जीएसटी क्लेक्शन बढ़ने से भारत की इकोनॉमी को काफी मजबूती मिली है.

एक तरफ जहां दुनिया की बड़ी इकोनॉमी मंदी की मार से सकते में है. वहीं भारत लगातार तरक्की के नए आयाम लिख रहा है. अब दुनिया की दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंक मार्गेन स्टैनली ने भी भारत पर भरोसा दिखाया है. मार्गेन स्टैनली की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के हालात बीते दस सालों में काफी बदल चुके है. अब मामला 2013 जैसा नहीं रहा है. इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 10 सालों में दुनिया को अपना दम दिखाया है.

इन 10 सालों के दौरान भारत ने इकोनॉमी के कई अहम मोर्चो पर जोरदार तरक्की दिखाई है. इस दौरान भारत के डिजिचल सेगमेंट में काफी तेज ग्रोथ दर्ज की है. भारत में अब डिजिटल लेन-देन जीडीपी 76 फीसदी हो चुका है. यह एक साकारात्मक संकेत. मार्गेन स्टैनली की रिपोर्ट के मुताबिक जीडीपी के अलावा भी इकोनॉमी के कई अहम सेक्टर्स में तेज ग्रोथ दिखी है.