Adani मामले में RBI ने बैंकों को दिया ये निर्देश? क्या अब और बढ़ जाएंगी मुश्किलें
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले तक गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हुआ करते थे. गौतम अडानी की नेट वर्थ 40 अरब डॉलर से भी नीचे आ चुकी है.
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में निचला सर्किट देखने को मिला. शेयरों का भाव टूटने की वजह से गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 30वें स्थान पर खिसक गए हैं. अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले तक गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हुआ करते थे. गौतम अडानी की नेट वर्थ 40 अरब डॉलर से भी नीचे आ चुकी है. वहीं रिजर्व बैंक ने बैंकों की तरफ से अडानी ग्रुप को दिए कर्ज पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है.
RBI ने बैंकों से कहा है कि अडानी ग्रुप के कर्ज पर हर हफ्ते जानकारी उपलब्ध कराएं. भारतीय बैंकों ने अडानी ग्रुप को करीब 80 हजार करोड़ रुपए कर्ज दिया हुआ है. जो ग्रुप पर कुल कर्ज का लगभग 40 फीसद हिस्सा है. उधर ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने अडानी ग्रुप के कर्ज को लेकर कहा है कि कर्ज पूरी तरह सुरक्षित है. खबर ये भी है कि अडानी ग्रुप करीब 40 करोड़ डॉलर के विदेशी कर्ज के लिए कुछ एजेंसियों के बात कर रहा है और कर्ज को ऑस्ट्रेलिया में स्थित कोल पोर्ट की संपत्तियों की सिक्योरिटी पर उठाया जाएगा.