ट्विटर बॉस Elon Musk ने क्यों कहा- बीते तीन महीने थे काफी टफ
Elon Musk ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पिछले 3 महीने बेहद टफ थे, क्योंकि उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स की रिस्पांसिबिलिटीज को पूरा करते हुए ट्विटर को दिवालिया होने से बचाना था. उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास अभी भी चुनौतियां हैं.
Elon Musk News : ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने पिछले तीन महीनों को काफी टफ बताया. उन्होंने कहा कि टेस्ला और स्पेसएक्स में अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए उन्हें ट्विटर को दिवालिया होने से बचाना था. मस्क ने यह भी कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट में अभी भी काफी चुनौतियां बनी हुई हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पिछले 3 महीने बेहद टफ थे, क्योंकि उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स की रिस्पांसिबिलिटीज को पूरा करते हुए ट्विटर को दिवालिया होने से बचाना था. उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास अभी भी चुनौतियां हैं. उन्होंने आम लोगों एवं जनता के सपोर्ट को भी सराहा.
ट्विटर में किए हैं कई बदलाव
मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डील को लॉक करने से ठीक एक सप्ताह बाद कंपनी के “रेवेन्यू में भारी गिरावट” पर अफसोस जताया था, जिसका श्रेय उन्होंने “विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने वाले प्रेशर ग्रुप्स को को दिया. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, तब से उन्होंने ट्विटर पर कई बदलाव किए हैं. फॉक्स बिजनेस के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को निकाल दिया है, ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है और यहां तक कि कंपनी के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से यादगार सामान की नीलामी भी की. उन्होंने नवंबर में ट्विटर पर छंटनी का बचाव किया और जोर देकर कहा कि कंपनी को प्रतिदिन 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है.
कोर्ट का सहारा ले रहे हैं पूर्व कर्मचारी
छंटनी के बाद, दुनिया भर के पूर्व-ट्विटर कर्मचारियों ने मालिक एलन मस्क की बढ़ती कानूनी परेशानियों को जोड़ते हुए कांट्रैक्ट के उल्लंघन और भेदभाव के आरोप लगाए हैं. कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में मस्क द्वारा लागत में कटौती के उपाय के तहत लगभग 3,700 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था, जिसके बाद सैकड़ों और रिजाइन हुए थे. वकील लिसा ब्लूम के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों की संख्या में लगाताार इजाफा हो रहा है. वकील ने कहा कि वह पहले से ही मस्क द्वारा निकाले गए लगभग 100 पूर्व कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.