Elon Musk ही नहीं, भारत के ये अरबपति बिजनेसमैन भी करते हैं जमकर Tweet

Elon Musk ही नहीं, भारत के ये अरबपति बिजनेसमैन भी करते हैं जमकर Tweet

ट्विटर खरीदने से पहले ही Elon Musk अपने ट्वीट वगैरह को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरा करते थे. अब तो वह लगभग रोजाना ही ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. पर क्या आप जानते हैं भारत के भी कई अरबपति कारोबारी हैं, जो Twitter पर जमकर वक्त बिताते हैं. चलिए उनके बारे में हम आपको बताते हैं...

एलन मस्क ने जब से Twitter Deal की है, उनकी इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एंगेजमेंट बढ़ गई है. वह लगभग कोई ना कोई ट्वीट रोजाना करते हैं. एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ 187 अरब डॉलर की है.

अगर कोई इंडियन बिजनेसमैन ट्विटर पर सबसे अनोखा कंटेंट शेयर करता है, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को कैसे भूला जा सकता है. उनके ट्वीट काफी मजेदार होते हैं, साथ वह अपने यूजर्स को काफी 'विटी' जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 220 करोड़ डॉलर है.

वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल भी ट्वीट करने में किसी से पीछे नहीं हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर आपको उनके जवानी और बचपन के एक्सपीरियंस से जुड़े कई किस्से मिल जाएंगे, जो काफी इंस्पिरेशनल हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 240 करोड़ डॉलर की है.

अगर भारत के नए उद्योगपतियों में देखें तो Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. कस्टमर्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने से लेकर शिकायतें दूर करने तक और अपने ऑफिस की तस्वीरें शेयर करने तक का काम वो इसी प्लेटफॉर्म पर करते हैं. उनकी नेटवर्थ 2022 में करीबी 211 करोड़ रुपये थी.