आखिर क्यों HDFC बैंक को उठाना पड़ रहा है ब्याज पर पैसा? एक्सपर्ट से समझें

आखिर क्यों HDFC बैंक को उठाना पड़ रहा है ब्याज पर पैसा? एक्सपर्ट से समझें

जनवरी से दिसंबर 2022 के दौरान बॉण्ड मार्केट से जुटाए गई कुल रकम में 7.7 फीसद हिस्सेदारी अकेले HDFC की रही. इसकी पूरी जानकारी यहां देखें.

देश की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने अब तक के सबसे बड़े बॉण्ड ऑक्शन के जरिए 25000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. ये पैसा 10 साल के बॉण्ड जारी करके जुटाया गया है. ये पैसा 7.97 फीसद की ऊंची दर पर जुटाया गया है. ऊंची इसलिए क्योंकि उस वक्त सरकारी 10 साल की बॉण्ड की यील्ड 7.34 फीसद पर भी. जनवरी से दिसंबर 2022 के दौरान बॉण्ड मार्केट से जुटाए गई कुल रकम में 7.7 फीसद हिस्सेदारी अकेले HDFC की रही.