Sensex Today: सेंसेक्स फिर 63000 अंक के पार, भारत बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार
एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स ने सोमवार को एक बार फिर 63,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया. इसी के साथ एक बड़ी खबर आई है कि भारत का इक्विटी मार्केट दुनिया में 5वां सबसे बड़ा बाजार है. ऐसे में भारत के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने का सपना साकार होता दिख रहा है.
भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का एक स्वर्णिम दिन रहा. ट्रेडिंग आवर्स में सेंसेक्स ने आज एक बार फिर 63,000 अंक को पार किया. इसी के साथ दुनिया के कई बड़े इक्विटी मार्केट को पीछे छोड़ते हुए भारतीय स्टॉक एक्सचेंज टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो गया.
भारत का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 3.31 ट्रिलियल डॉलर (यानी 3.31 लाख करोड़ डॉलर) के स्तर को छू चुका है. इसी के साथ ये फ्रांस जैसे देश को पीछे छोड़कर अब दुनिया के टॉप-5 स्टॉक मार्केट में शामिल हो गया है.
5 महीने में 330 अरब डॉलर की बढ़ोतरी
अगर बात शेयर बाजार में आई बढ़ोतरी की जाए, तो इस साल की शुरुआत से अब तक इंडियन स्टॉक एक्सचेंज का टोटल मार्केट कैप 330 अरब डॉलर बढ़ा है. यानी मात्र 5 महीने में ही भारतीय शेयर बाजारों का वैल्यूएशन 27,26,180 करोड़ रुपये बढ़ चुका है. मौजूदा समय में 1 डॉलर का मूल्य 82.6 रुपये के बराबर है.
ये भी पढ़ें: बैंकों का प्राइवेटाइजेशन हर हाल में होगा, पीछे नहीं हटेगी सरकार
भारत से आगे बस ये 4 देश
इंडियन स्टॉक एक्सचेंज से मार्केट वैल्यूएशन के मामले में सिर्फ 4 देश ही आगे हैं. इसमें 44.54 ट्रिलियन डॉलर की लिमिट के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. इसके बाद 10.26 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ चीन दूसरे, 5.68 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ जापान तीसरे और 5.14 ट्रिलियन डॉलर एमकैप के साथ हांगकांग चौथे नंबर पर है. फ्रांस के स्टॉक मार्केट का कैपिटलाइजेशन 3.24 ट्रिलियन डॉलर है.
सेंसेक्स, निफ्टी में रहा उछाल
अगर सिर्फ सोमवार को ही मार्केट की स्थिति को देखें. सेंसेक्स 344.69 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. ये सुबह 62,801.54 अंक पर खुला और शाम में 62,846.38 अंक पर बंद हुआ. जबकि दिन में ट्रेडिंग के दौरान ये 63,026 अंक के स्तर तक पहुंच गया.
इसे भी देखें: अमेरिका और यूरोप ने दिया झटका, भारतीय आईटी इंडस्ट्री का प्रॉफिट 5 साल में सबसे कम
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्चजेंज का निफ्टी 18,619.15 अंक पर खुला और 99.30 अंक की बढ़त के साथ 18,598.65 अंक पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान इसने भी 18,641.20 अंक के हाई लेवल को टच किया.
भारत बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी
भारत के शेयर बाजार का बढ़ता आकार यहां होने वाली तरक्की का प्रतीक है. इसी के साथ भारत वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. आईएमएफ के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की इकोनॉमिक ग्रोथ 5.9 प्रतिशत रहने वाली है. इस तरह सारे फैक्टर भारत के पक्ष होना दिखाता है कि भारत जल्द 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा.