आफत में राहत: छंटनी के दौर में ये कंपनी देगी हजारों नौकरियां, ऐसे मिलेगा मौका

आफत में राहत: छंटनी के दौर में ये कंपनी देगी हजारों नौकरियां, ऐसे मिलेगा मौका

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड देश में 1,500 से 2,000 नई कर्मियों को नौकरी देने के प्लान पर काम कर रही है. कंपनी भारत में Crocs clogs की बिक्री करती है.

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड देश में 1,500 से 2,000 नई कर्मियों को नौकरी देने के प्लान पर काम कर रही है. कंपनी भारत में Crocs clogs की बिक्री करती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की साल 2025 के आखिर तक बहुत से नए फुटवियर स्टोर्स खोलने की योजना है, जिसके लिए वह नए कर्मचारियों को नौकरी दे रही है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने उसे यह जानकारी दी.

कंपनी का नए स्टोर्स खोलने का प्लान

सीईओ निसान जोसेफ ने कहा कि अतिरिक्त स्टोर्स को समर्थन देने के लिए, उन्हें निश्चित ही दफ्तार के कर्मचारियों की वापस जरूरत पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि देश में बढ़ती संपन्नता और ग्राहकों का खर्च छोटे स्टोर्स से बड़ी चैन में शिफ्ट होने के बाद, मेट्रो की सेल में बढ़ोतरी उन्होंने की उम्मीद है.

31 दिसंबर को खत्म होने वाले नौ महीनों के लिए रेवेन्यू में करीब 68 फीसदी का उछाल आया है. जोसेफ ने आगे कहा कि वे भारत में मध्य वर्ग की आय बढ़ते देख रहे हैं. और जब आय बढ़ती है, लोग जो चाहते हैं, वे बेहतर ब्रांड्स हैं.

मेट्रो के अलावा, कई दूसरे अपैरल और फुटवियर कंपनियां भारत में Tommy Hilfiger और Calvin Klein की बिक्री करती है. इन कंपनियों ने छोटे शहरों में निवेश को दोगुना कर दिया है, जिससे वैश्विक ब्रांड्स के लिए बढ़ती घरेलू आय का इस्तेमाल किया जा सके.

कंपनी का छोटे शहरों पर फोकस

मेट्रो के देशभर में करीब 200 एक्सलूसिव स्टोर मौजूद हैं, जो केवल Crocs इंक द्वारा शुरू किए गए फुटवियर की बिक्री करते हैं. इसके साथ अमेरिकी कंपनी सैंडल्स पर अपना फोकस बढ़ाने पर विचार कर रही है, जो भारतीय बड़े स्तर पर इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि Crocs के लिए आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त रास्ता है.

इस महीने की शुरुआत में, Crocs का रेवेन्यू 2022 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कंपनी का एशिया-प्रशांत क्षेत्र का कारोबार उत्तरी अमेरिका से आगे निकल गया है. मेट्रो के शेयरों में पिछले साल 93 फीसदी का उछाल देखा गया है. कंपनी के शेयरों में 2023 में अब तक 93 फीसदी का उछाल देखा गया है.