Adani Group: ऑस्ट्रेलिया से अडानी के लिए आई अच्छी खबर, कारोबार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Adani Group: ऑस्ट्रेलिया से अडानी के लिए आई अच्छी खबर, कारोबार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफैरल ने कहा कि अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से उपजे हालात पर भारतीय नियामकों को गौर करना है और ग्रुप द्वारा अपना ऑस्ट्रेलियाई कारोबार बंद करने की कोई भी रिपोर्ट नहीं है.

Adani Group News : भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफैरल ने सोमवार को कहा कि अडानी ग्रुप उनके देश में सफल कारोबारी और इंवेस्टर हैं. ओफैरल ने कहा कि अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से उपजे हालात पर भारतीय नियामकों को गौर करना है और ग्रुप द्वारा अपना ऑस्ट्रेलियाई कारोबार बंद करने की कोई भी रिपोर्ट नहीं है.

ओफैरल ने अडानी ग्रुप के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि गौतम अडानी के ऑस्ट्रेलिया में किया गया इंवेस्टमेंट एक्टिव है और स्वच्छ ऊर्जा एवं कोयला जैसे संसाधन मुहैया करा रहे हैं. मैंने ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं देखी है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका परिचालन ठप हो गया है. वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में भारत से निवेश करने वाले महत्वपूर्ण निवेशक हैं.

इस सवाल का नहीं दिया जवाब

गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप ऑस्ट्रेलिया में एक पोर्ट टर्मिनल के अलावा कोयला खदानों और सौर ऊर्जा परियोजनाओं का भी परिचालन करता है. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि अडानी ग्रुप संभवतः ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे बड़ा निवेशक है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनके सफल कारोबार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जहां आर्थिक सहयोग समझौते हैं, लोग खुद ही अपने हितों को ध्यान में रखते हुए निवेश करने या कंपनियां खरीदने का फैसला करते हैं. इन मामलों में सरकार नहीं शामिल होती है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब देने के इनकार कर दिया कि बुधवार से भारत दौरे पर आ रहे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की अडानी से मुलाकात होगी या नहीं.

अडानी के शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में जहां 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर और एनडीटीवी के शेयरों में 5—5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. सिर्फ सीमेंट कारोबार में गिरावट देखने को मिली. अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 1.65 प्रतिशत गिर गया जबकि एसीसी में 1.50 प्रतिशत की गिरावट रही. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की शोध रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के बाजार पूंजीकरण में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई थी.