Gautam Adani को रास आया मार्च का महीना, 1, 2 नहीं पूरे 15 अरब डॉलर बढ़ गई दौलत

Gautam Adani को रास आया मार्च का महीना, 1, 2 नहीं पूरे 15 अरब डॉलर बढ़ गई दौलत

Gautam Adani Net Worth Hike : 28 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 6 कारोबारी दिनों में अडानी की दौलत में करीब 15 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है और उनकी कुल नेटवर्थ तो पिछले महीने 40 अरब डॉलर से नीचे थी वो 52 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है.

Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी तेजी से इजाफा हुआ है. 28 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 6 कारोबारी दिनों में अडानी की दौलत में करीब 15 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है और उनकी कुल नेटवर्थ तो पिछले महीने 40 अरब डॉलर से नीचे थी वो 52 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कुल कितनी दौलत हो गई है और किस तरह से इजाफा हुआ. वहीं दुनिया के बाकी अरबपतियों के दौलत की क्या स्थिति है.

52 अरब डॉलर के पार पहुंच अडानी की संपति

गौतम अडानी की नेटवर्थ 52 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. सोमवार को अडानी के शेयरों में इजाफा होने से अडानी की नेटवर्थ में 2.25 अरब डॉलर यानी 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 52.1 अरब डॉलर पहुंच गई है. वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ 68.5 अरब डॉलर का गिरावट देखने को मिल चुकी है. कुछ दिन पहले यह गिरावट कुल 80 अरब डॉलर से ज्यादा की पहुंच गई थी.

मार्च आया रास

मार्च के महीने या यूं कहें कि 28 फरवरी से ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आंकड़ों पर बात करें तो 27 फरवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 37.7 अरब डॉलर रह गई थी, जो अब 52.1 अरब डॉलर पहुंच गई है. इसका मतलब है कि इस दौरान गौतम अडानी की नेटवर्थ में 14.7 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. अगर इसे भारतीय रुपये में देखें तो अडानी की दौलत में 1.20 लाख करोड़ रुपये ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

मस्क है साल 2023

भले ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी ना हो, लेकिन इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. एलन मस्क की नेटवर्थ में 41 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है और कुल नेटवर्थ 178 अरब डॉलर है. वैसे कुछ दिन पहले उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमाया था, लेकिन टेस्ला के शेयरों में गिरावट आ गई और मस्क की नेटवर्थ नीचे आ गई. बर्नार्ड 192 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं.