Go First बंद होने का असर, देश के इन रुट्स पर दोगुना हो चुका है हवाई किराया

Go First बंद होने का असर, देश के इन रुट्स पर दोगुना हो चुका है हवाई किराया

देश के 300 रूट्स पर आम लोग बढ़ते एयर फेयर से परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है गो फर्स्ट का ग्राउंडेड हो जाना. इंसॉल्वेंसी पर चले जाने की वजह से एयरलाइन का ऑपरेशन बंद पड़ा है और उसका असर 300 से ज्यादा रूटों पर देखने को मिल रहा है.

हाल ही में हुए उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद ये खबर लगातार तैर रही है कि एयरलाइन कंपनियों ने हवाई सफर मंहगा कर दिया है, लेकिन इस एक्सीडेंट को तो कुछ ही दिन हुए हैं और एयरलाइंस ने एयर फेयर में इजाफा तो एक महीने पहले ही कर दिया था. कंपनियों की ओर से एयर फेयर में बढ़ोतरी तब शुरू की जब गो फर्स्ट की ओर अपनी सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर इंसॉल्वेंसी में चली गई थी. उसके बाद एयरलाइन कंपनियों कुछ रूट्स का किराया दोगुने से भी ज्यादा कर दिया. जिसके बाद आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक दिन पहले ही एविएशन मिनि​स्टर ने इन कंपनियों के साथ मीटिंग कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और किराए और स्टेबल करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा कि वह किराए पर नजर बनाए रखेगी.

300 से ज्यादा रूट्स पर असर

देश के 300 रूट्स पर आम लोग बढ़ते एयर फेयर से परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है गो फर्स्ट का ग्राउंडेड हो जाना. इंसॉल्वेंसी पर चले जाने की वजह से एयरलाइन का ऑपरेशन बंद पड़ा है और उसका असर 300 से ज्यादा रूटों पर देखने को मिल रहा है. वैसे सरकार ने इन रूट्स की जिम्मेदारी बाकी बाकी कंपनियों को भी दी है. उसके बाद एयलाइन कंपनियों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन रूट्स पर देखने को मिल रहा है सबसे ज्यादा किराया

देश में समर वैकेशन शुरू हो गया है. खासकर नॉर्थ इंडिया में इन दिनों का काफी महत्व है. इसी दौरान फैमिलीज नॉर्थ के पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए जाते हैं. इसी वजह से इस रूट पर सबसे ज्यादा किराया देखने को मिल रहा है. दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-लेह के किराए में दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लेह का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जबकि दिल्ली श्रीनगर के लिए 30 से 40 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ रहा है. दिल्ली मुंबई और दिल्ली पुणे के किराए में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से मुंबई का किराया 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है. दिल्ली पटना का किराया 20 हजार पार कर गया है. यहां तक कि मुंबई कानपुर और दिल्ली लखनउ का किराया 18 हजार से ज्यादा पहुंच गया है.

लगातार बढ़ रहे हैं एयर पैसेंजर्स

वहीं दूसरी ओर बीते कुछ समय से एयर पैसेंजर्स में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मई के महीने में यह रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया. भारतीय एयरलाइंस ने मई में लगभग 13.2 मिलियन यात्रियों को ढोया, जो दिसंबर 2019 में 13.02 मिलियन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. मई में डॉमेस्टिक एयर ट्रैफिक भी एक साल पहले की अवधि की तुलना में 15 फीसदी अधिक है और अप्रैल से 2 फीसदी से अधिक बढ़ गया है.