अमेरिका के डिफॉल्टर ना होने की खबर से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, बिटकॉइन दो सप्ताह के हाई पर

अमेरिका के डिफॉल्टर ना होने की खबर से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, बिटकॉइन दो सप्ताह के हाई पर

बिटकॉइन सोमवार को 3.2 प्रतिशत तक उछल गया और सिंगापुर में सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 28,182 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो इसके 50-दिन मूविंग एवरेज के करीब था.

अमेरिकी डेट लिमिट बढ़ने की उम्मीदों की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. इस तेजी के बाद बिटकॉइन दो सप्ताह के हाई पर पहुंच गया. बिटकॉइन सोमवार को 3.2 प्रतिशत तक उछल गया और सिंगापुर में सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 28,182 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो इसके 50-दिन मूविंग एवरेज के करीब था. इथेरियम और बिनेंस कॉइन में भी तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें कि अमेरिका पर 31.4 ​ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. इसकी लिमिट को बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच आम सहमति बन गई है.

बिटकॉइन की कीमत में उछाल

सहमति की खबरों के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी आई है. कारोबारी सत्र के दौरान के बिटकॉइन के दाम करीब साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 28,441.32 डॉलर पर पहुंच गए थे. मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 2.55 फीसदी की तेजी के साथ 27,933.29 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वैसे इस साल बिटकॉइन की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. साल 2023 में बिटकॉइन की कीमत में 71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते 6 महीने ​में बिटकॉइन के दाम में 73 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं एक साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को 3 फीसदी से ज्यादा नेगेटिव रिटर्न दिया है.

निवेशकों को कमाई कराने में नंबर वन बनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, जानें कैसे

बाकी क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी

वहीं दूसरी ओर दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरेंस में भी तेजी का माहौल बना हुआ है. आंकड़ों के अनुसार इथेरियम की कीमत में 2.44 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1,898.43 डॉलर पर पहुंच गए हैं. बायनेंस के दाम में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. कार्डानो में भी डेढ़ फीसदी की तेजी है और दाम 0.37953000 डॉलर पर पहुंच गए हैं. एक्सआरपी में भी तेजी देखने को मिल रही है. वैसे डॉगेकॉइन और शिबइनु में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है.