सीएसके से 13 गुना ज्यादा अमीर है गुजरात टाइटंस के मालिक, ऐसे करते हैं कमाई
फाइनल आईपीएल इतिहास की सबसे कंसिस्टेंट टीम सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है और गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है.
अगर इंद्र देव ने साथ दिया तो आईपीएल 2023 फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा कि जब फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा. रविवार को बारिश होने की वजह से मैच नहीं हो सका था. ये फाइनल आईपीएल इतिहास की सबसे कंसिस्टेंट टीम सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है और गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है.
क्या आप दोनों टीमों के मालिकों के बारे में जानते? जी हां, दोनों टीमों के मालिक भी किसी से कम नहीं है. सीएसके मालिक साउथ के बड़े उद्योगपति और पूर्व आईसीसी चेयरमैन एवं फॉमर्र बीसीसीआई चीफ एन श्री निवासन हैं तो गुजरात के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स हैं. दोनों मालिकों की नेटवर्थ की बात कों तो सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स कहीं ज्यादा आगे हैं.
कितनी है सीएसके मालिक की नेटवर्थ
- चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके मालिक का नाम है एन श्रीनिवासन.
- एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट के मालिक हैं, जो देश की बड़ी सीमेंट कंपनी है.
- एन श्रीनिवासन का क्रिकेट के साथ लंबा इतिहास रहा है. वो आईसीसी चेयरमैन होने के साथ बीसीसीआई चीफ भी रह चुके हैं.
- अगर इनकी नेटवर्थ की बात करें तो श्रीनिवासन के पास 7.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ है.
- श्रीनिवासन ने सीएसके को 91 करोड़ डॉलर यानी 75,18,19,25,000 रुपये में खरीदा था.
गुजरात के मालिक भी कम नहीं
- गुजरात टाइटंस के मालिक का नाम सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है.
- इस कंपनी की शुरूआत 1981 में हुई थी और यह एक इंवेस्टमेंट, बैंकिंग और ब्रोकरेज, फाइनेंस फर्म है.
- सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स का हेडक्वार्टर जर्सी शहर में है. कंपनी के प्रमोटर्स के नाम स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी और रोली वैन रैपार्ड हैं.
- साल 2021 में सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने गुजरात टाइटंस को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के प्रमोटर्स स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी और रोली वैन रैपार्ड की कुल नेटवर्थ 97 अरब रुपये है, जो सीएसके के मुकाबले 13 गुना ज्यादा है.