Gold Rate Today: होली के दिन सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

Gold Rate Today: होली के दिन सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 2,285 रुपये लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया है. जबकि, चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया है.

फ्यूचर्स ट्रेड में कीमतें

फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें बुधवार को 74 रुपये घटकर 54,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 74 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 54,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 9,873 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है.

आपको बता दें कि करीब दो हफ्तों के बाद फेड के पॉलिसी रेट सामने होंगे. उससे पहले ही संकेत मिलने शुरू हो जाएंगे कि फेड पॉलिसी रेट में कितना इजाफा करेगा. जानकारों की मानें तो बढ़ोतरी तय है, लेकिन कितनी इसमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई लोगों का कहना है कि 0.50 फीसदी का इजाफा होगा तो कुछ का कहना है कि 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

वहीं, सरकार गोल्ड बॉन्ड के तहत 6 मार्च से 10 मार्च तक सस्ता सोना बेच रही है. RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की ईएमआई के लिए प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय कर रखा है. ऐसे में अगर कोई दस ग्राम का सोना खरीदता है तो उसे 56,110 रुपये देने होंगे. ये मार्केट प्राइस से 500 रुपए सस्ता है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और पेमेंट ऑनलाइन मीडियम से कर सकते हैं. इस पर आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी. आरबीआई ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपए प्रति ग्राम सोना होगा.