दिल्लीवालों थोड़ी थोड़ी पिया करो, होली से पहले 2 दिन में बिक गई 40 लाख बोतलें

दिल्लीवालों थोड़ी थोड़ी पिया करो, होली से पहले 2 दिन में बिक गई 40 लाख बोतलें

रविवार और सोमवार दो दिनों में शराब की 40 लाख से ज्यादा बोतलें बिक गईं. विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेल उम्मीद के अनुसार रही है.

Bumper Liquor Sale on Holi : दिल्ली ही नहीं पूरे देश में शराब घोटाले की चर्चा है. दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया इस स्कैम के कारण तिहाड़ के बैरक नंबर एक में बंद हैं. सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों ने शराब खरीदने और पीने का रिकॉर्ड बना दिया है. जी हां, कोविड के बाद राजधानी दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड बिक्री की बात सामने आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं किस तर​ह के आंकड़ें सामने आ रहे हैं.

होली से पहले बिक गई शराब की रिकॉर्ड बोतलें

होली के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड सेल देखने को मिली है. रविवार और सोमवार दो दिनों में शराब की 40 लाख से ज्यादा बोतलें बिक गईं. विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेल उम्मीद के अनुसार रही है. यह बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा है. रविवार और सोमवार से पहले शराब की दिन में 12 से 13 लाख बोतल की सेल प्रति दिन देखने को मिल रही थी. अधिकारियों की मानें तो कोविड के बाद इस होली पर शराब की सबसे ज्यादा सेल देखने को मिली है. यह आंकड़ा तीन गुना तक पहुंच सकता है.

दिल्ली के लोगों के लिए ब्रांड की कमी नहीं

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में करीब 600 ब्रांड ही रजिस्टर्ड थे, इसका मतलब है कि दिल्ली के लोगों को 600 ब्रांड की शराब अवेलेबल थी, जो इस बार 950 के पार पहुंच गई हैं. आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में दिल्ली में 960 ब्रांड शराब के रजिस्टर्ड हैं. जिसमें देसी के साथ विदेशी ब्रांड के नाम भी शामिल हैं. ये सभी ब्रांड दिल्ली की 560 शराब की दुकानों पर अवेलेबल हैं.

एक करोड़ बोतलों का स्टॉक

दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार 8 मार्च को होली के दिल्ली के लोगों को शराब की कमी ना रह जाए, इसके लिए होलसेल और रिटेल दुकानों के लिए व्हिस्की और बीयर एक करोड़ बोतलों का स्टॉक पहले ही रख लिया गया था. इसका मतलब है कि सरकार और डिपार्टमेंट ने पहले ही बंपर सेल की तैयारी कर ली थी. आपको बता दें कि होली के दिन बुधवार को ड्राई डे होगा और शराब की दुकानें क्लोज रहेंगी. दुकानदारों को उम्मीद है कि मंगलवार को रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिलेगी. वैसे शाम तक का डेटा सामने नहीं आया है.