फरवरी में हर दिन 4,20,000 लोगों ने किया एयर ट्रैवल, कोविड के बाद बना ये नया रिकॉर्ड
कोविड के दौरान हवाई यातायात का कई महीनों तक बंद रहना और अब फरवरी में हर दिन 4,20,000 लोगों का हवाई यात्रा करना. इंडियन एविएशन सेक्टर ने हाल के वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं और अब हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. जानें क्या कहते हैं आंकड़े...
भारत में एविएशन सेक्टर हर रोज सफलता का एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. एविएशन रेग्युलेटर DGCA के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या 1.25 करोड़ के पार पहुंच गई है. तो वहीं Aero India और G20 से जुड़ी कई बैठकों ने फरवरी में एविएशन सेक्टर के ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखा.
अगर बात ओवरऑल हवाई यात्रा के बारे में की जाए, तो फरवरी में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या (Domestic Air Passenger Traffic) प्रतिदिन करीब 4,20,000 रही. ये दिसंबर 4,10,000 थी. इतना ही नहीं फरवरी में एयर पैसेंजर्स की संख्या फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के 3,70,000 यात्री प्रतिदिन और 3,90,000 यात्री प्रतिदिन से भी ज्यादा है.
कोविड के बाद के रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
देश में कोविड के दौरान महीनों तक एयर ट्रैवल पर पाबंदी लगी रही. इसके बाद जब एयर ट्रैफिक शुरू हुआ, तो लगा एविएशन सेक्टर में एकदम से बहार आ गई हो. दिसंबर में रोजाना के डोमेस्टिक एयर पैंसजर्स की संख्या का रिकॉर्ड बना, लेकिन फरवरी में ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी को देश में 4,44,845 हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी. ये संख्या 12 फरवरी को 4,37,800 थी. जबकि दिसंबर में 24 तारीख को 4,35,500 संख्या का रिकॉर्ड बना था.
जनवरी में दोगुना हुआ एयर ट्रैफिक
डीजीसीए ने सोमवार को जनवरी 2023 में देश के एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी किए. इसके हिसाब से पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगभग दोगुना बढ़त दर्ज की गई है. जनवरी 2022 में हवाई यात्रियों की कुल संख्या करीब 64 लाख थी, जबकि जनवरी 2023 में ये बढ़कर 1.25 करोड़ हो गई. यानी मोटा-मोटी 96 प्रतिशत का इजाफा एयर ट्रैफिक में देखने को मिला है.
इंडिगो का मार्केट शेयर घटा
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस का मार्केट शेयर जनवरी में घटा है. ये अब 54.6 प्रतिशत पर आ गई है, हालांकि ये अब भी बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी है. अगस्त 2022 में इंडिगो के पास 59.72 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी थी. जनवरी 2023 में इंडिगो से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या 68.47 लाख रही.
इसी तरह जनवरी में एयर इंडिया और विस्तारा का डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक क्रमश: 11.55 लाख और 11.05 लाख रहा. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 9.2 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत रही. गो फर्स्ट का डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक 10.53 लाख रहा, जबकि एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 9.30 लाख रही. वहीं स्पाइसजेट की उड़ानों से इस दौरान 9.14 लाख लोगों ने यात्रा की.
(भाषा के इनपुट के साथ)