अडानी-अंबानी के साथ ‘फ्यूचर’ की दौड़ में 55 कंपनियां, फाइनल लिस्ट में शामिल हुए 7 नए नाम
फ्यूचर रिटेल के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल विजय कुमार अय्यर के पास जो फाइनल लिस्ट है, उसमें रिलायंस रिटेल, अप्रैल मून रिटेल, जिंदल पॉवर, जेसी फ्लावर एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यूवी स्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल में इंट्रस्ट रखने वालों की लिस्ट लंबी हो गई है. फाइनल लिस्ट में 55 नाम निकलकर सामने आए हैं. जिनमें से 49 नाम पहले भी थे, जिसे बाद में कैंसल रि दिया गया था. उसमें 7 नाम और नए जुड़ गए हैं. रखने वाले समाधान आवेदकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. फ्यूचर रिटेल कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस यानी सीआईआरपी के दौर से गुजर रही है.
रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल विजय कुमार अय्यर के पास जो फाइनल लिस्ट है, उसमें रिलायंस रिटेल, अप्रैल मून रिटेल (अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स का एक ज्वाइंट वेंचर और फ्लेमिंगो ग्रुप के प्रमोटर), जिंदल पॉवर, जेसी फ्लावर एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यूवी स्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. ये सभी पिछले साल नवंबर में घोषित 49 कंपनियों की लिस्ट में भी थे.
7 नए नाम आए सामने
इस लिस्ट में जो 7 नए नाम शामिल हुए हैं उसमें हर्षल श्रॉफ, फेराइल ग्लोबल, डार्विन प्लेटफॉर्म इंडस्ट्रीज लिमिटेड और डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज, एसएनवीके हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, एसएफ रिसाइकलिंग, एजे स्क्रैप ट्रेडर्स और आॅल इंडिया फर्नीचर शामिल है. बोम्मिडाला एंटरप्राइजेज, जिसने पहले इंट्रस्ट दिखाया था और ईओआई की प्रोविजनल लिस्ट में भी नाम शामिल था को फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
एक फिर से अमेरिका से सुनाई बैंकिंग संकट की गूंज, इस बैंक पर मंडरा रहा है खतरा
23 जुलाई तक पूरा होना है प्रोसेस
दिल्ली हाई कोर्ट के वकील शशांक अग्रवाल ने कहा कि आईबीसी के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस टाइम बाउंड प्रोसेस है. इसे विशेष अवधि के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. अब इस समय को और 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और यह लगभग 15 जुलाई, 2023 तक है. मौजूदा समय में फ्यूचर रिटेल पर अपने वित्तीय और ऑपरेशनल क्रेडिटर्स का 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जबकि 21,000 करोड़ रुपये के दावे सीआईआरपी के तहत रखे गए हैं.
सोना, चांदी और शेयर बाजार भूल जाएंगे आप, बिटकॉइन एक साल में देने वाला है मोटा रिटर्न
करीब 5 फीसदी की तेजी
एक दिन पहले यानी सोमवार को फ्यूचर रिटेल के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 4.71 फीसदी की तेजी के साथ 3.11 रुपये पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर 2.97 रुपये पर ओपन हुआ था और 2.90 रुपये के साथ दिन के लोन पर भी गया. वैसे कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 30.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 168.65 करोड़ रुपये पर आ गया है.