संकट में एक और अमेरिकी बैंक, सिलिकन वैली और सिग्नेचर बैंक जैसा हो सकता है हश्र

संकट में एक और अमेरिकी बैंक, सिलिकन वैली और सिग्नेचर बैंक जैसा हो सकता है हश्र

बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और वेल्स फार्गो एंड कंपनी सहित अमेरिकी बैंकिंग जाएंट्स से कंबाइंड डिपॉजिट में 30 बिलियन डॉलर की लाइफलाइन मिलने के बावजूद पहली तिमाही में डिपॉजिट गिरकर 104.47 बिलियन डॉलर हो गया

एक और अमेरिकी बैंक संकट घिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके संकेत सोमवार को अमेरिकी बैंक फर्स्ट रिपब्लिक के आंकड़ें सामने आने के बाद देखने को मिले. जब लेंडर ने कहा कि पहली तिमाही में बैंक डिपॉजिट में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. अब अपने खर्चों को कम करने के बारे में सोच रहा है. जिसके तहत स्टाफ से 25 फीसदी की छंटनी करने जैसे ऑप्शन भी शामिल हैं. इस खबर के आने के बाद बैंक शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट देखने को भी मिली.

ये कदम उठा सकता है बैंक​

बैंक ने दूसरी तिमाही में एग्जीक्यूटिव कंपनसेशन में कटौती, आॅफिस स्पेस को कम करने लगभग 20 फीसदी से 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करके खर्चों को कम करने की योजना बनाई है. कंपनी का टारगेट अपनी इंश्योर्ड डिपॉजिट राशि को बढ़ाना और फेडरल रिजर्व बैंक से उधार लेने में कटौती करना है. बैंक के सीईओ माइक रोफ्लर ने कहा कि हम बैलेंस शीट के साइज को कम करने के साथ अपने खर्चों को कम करने का कदम उठा रहे हैं.

अगले एक साल में आएगा बिटकॉइन तूफान में उड़ जाएंगे गोल्ड, सिल्वर और शेयर बाजार, जानें कैसे

रीजनल बैंकों से भरोसा हुआ कम

सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी) और सिग्नेचर बैंक के पिछले महीने कोलैप्स होने के बाद फर्स्ट रिपब्लिक फोकस में आ गया है. दोनों बैंकों के कोलैप्स होने की घटना ने अमेरिकी रीजनल बैंकों के कांफिडेंस को हिलाकर रख दिया है और कस्टमर्स को अरबों डॉलर बड़े संस्थानों में ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया. फर्स्ट रिपब्लिक के फाइनेंस चीफ नील हॉलैंड ने कहा कि मार्च में कई बैंकों के बंद होने के साथ काफी संख्या में डिपॉजिट विड्रॉल देखा है.

वॉरेन बफे को कौन सी बातें कर रही हैं परेशान, जानें कैसे निकाल रहे हैं हल

हुआ मोटा नुकसान

बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और वेल्स फार्गो एंड कंपनी सहित अमेरिकी बैंकिंग जाएंट्स से कंबाइंड डिपॉजिट में 30 बिलियन डॉलर की लाइफलाइन मिलने के बावजूद पहली तिमाही में डिपॉजिट गिरकर 104.47 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में डिपॉजिट 176.43 बिलियन डॉलर था. बड़े बैंकों की की मदद को छोड़ भी दिया जाए तो डिपॉजिट्स में लगभग 102 बिलियन की गिरावट देखने को मिली है.

इन 8 वजहों से गोल्ड में दिखेगी तेजी, दाम पहुंचेंगे 70 हजार के पार

शेयरों में बड़ी गिरावट

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में शेयर बाजार खुलने के कुछ घंटों के कारोबार में फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई और 18 फीसदी तक रिकवरी देखने को मिली. जब बाजार खुले थे तब इनमें 12 फीसदी की तेजी आई थी. इस साल बैंक के शेयर की वैल्यू में 90 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.