आज की ताजा खबर Live: दिल्ली के एक होटल में शख्स ने की खुदकुशी, जनवरी में हुई थी शादी
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं प्रशांत क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूकंप के बड़े झटके लगे हैं. न्यूजीलैंड के बाद आज इंडोनेशिया में 7 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया है. दूसरी ओर, […]
आज की ताजा खबर Live: दिल्ली के एक होटल में शख्स ने की खुदकुशी, जनवरी में हुई थी शादी
LIVE NEWS & UPDATES
-
दिल्लीः करोल बाग के होटल में शख्स ने की खुदकुशी
दिल्ली में एक और खुदकुशी की घटना हुई है. थाना करोल बाग के एक होटल में कल एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक व्यक्ति ने लटककर जान दे दी है. उसकी जेब से मोबाइल फोन, पैन कार्ड और 3,210 रुपये बरामद किए गए हैं. मृतक के परिजनों को खुदकुशी के बारे में जानकारी दे दी गई है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक की जनवरी में ही शादी हुई थी.
-
CM योगी को जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 को मैसेज भेज कर यह धमकी दी गई. यूपी ATS समेत सभी एजेंसी को मामले की सूचना दे दी गई है. 23 अप्रैल की रात डायल 112 पर मैसेज भेज दी गई. 24 अप्रैल की सुबह सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
-
हिमाचलः बिलासपुर में खाई में गिरी कार, 1 की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कल देर शाम खाई में एक कार के गिर जाने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया. यह हादसा बिलासपुर के मिहारन गांव में हुआ. हादसे के समय कार में 2 लोग सवार थे.
-
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में भूकंप
लगातार दूसरे दिन 7 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया है. कल न्यूजीलैंड में 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया था और आज इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिम में 7.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. बड़े भूकंप को देखते हुए इंडोनेशिया के जियोफिजिक्स एजेंसी ने बताया कि बड़े स्तर पर आए भूकंप को देखते हुए करीब दो घंटे तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं प्रशांत क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूकंप के बड़े झटके लगे हैं. न्यूजीलैंड के बाद आज इंडोनेशिया में 7 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया है. दूसरी ओर, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिए गए. हालांकि, खराब मौसम की आशंका को देखते हुए श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...
Published On - Apr 25,2023 6:52 AM