41 साल पहले आज के ही दिन कलरफुल हो गई थी TV की दुनिया, रंगीन हो गया था दूरदर्शन
पहली बार चेन्नई (तब मद्रास) से रंगीन प्रसारण की शुरुआत की गई थी. वर्तमान में दूरदर्शन चैनल देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है. इसमें 2 नेशनल और 11 रीजनल चैनल के साथ कुल 21 चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है. दूरदर्शन 1,416 ट्रांसमिशन केंद्र और 66 स्टूडियो के साथ काम कर रहा है.
आज के समय में किसी के घर में टीवी होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसके साथ ही हजारों चैनल भी टीवी पर देखे जा सकते हैं. लेकिन इस स्थिति में पहुंचने के लिए टेलीविजन ने एक लंबा सफर तय किया है. एक जमाने में बड़े पर्दे पर फिल्मों को देखकर लोग हैरान हो जाया करते थे, ये उनके लिए किसी जादू से कम नहीं था. इसके बाद टीवी लोगों के घरों तक पहुंचा और स्टेटस सिंबल तक बन गया.
हालांकि वो दौर ब्लैक एंड व्हाइट टीवी का था. लेकिन साल 1982 में आज के दिन यानी 25 अप्रैल को टेलीविजन युग में एक बड़ा बदलाव हुआ और दूरदर्शन पहली बार ब्लैक एंड व्हाइट से रंगीन हो गया था. बता दें कि वैसे तो भारत में टेलीविजन 15 सितंबर 1959 में ही लॉन्च हो चुका था. इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी. लेकिन 1982 में रंगीन टीवी आने के बाद लोगों के बीच दूरदर्शन का क्रेज बढ़ गया.
25 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं
साल 1809 में अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. ये संधि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पंजाब के सिख शासक रणजीत सिंह के बीच हुई थी.
जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति साल 1867 में आज ही के दिन दी गई थी.
साल 1905 में 25 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका में अश्वेतों को वोट डालने का अधिकार मिला.
1954 में बेल लैब्स ने न्यूयार्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने का एलान किया.
1953 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की संरचना की व्याख्या कर जीव विज्ञान की इस बुनियादी पहेली का जवाब खोज लिया कि जीव अपना वंश कैसे बढ़ाते हैं. इन दोनों वैज्ञानिकों को उनकी इस खोज के लिए 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1975 में सोवियत संघ ने भूमिगत न्यूक्लियर टेस्ट किया.
1980 में अमेरिकी सेना ने अपने तेहरान दूतावास से 53 बंधकों को छुड़ाने का सिक्रेट मिशन चलाया, लेकिन सफल नहीं हुआ. इस घटना में अमेरिका के आठ सैनिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद जनवरी 1981 में इन बंधकों को रिहा कराया जा सका था.
साल 1981 में जापान के सुरूगा में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक न्यूक्लियर प्लांट में 100 से अधिक मजदूर रेडिएशन का शिकार हो गए थे.
25 अप्रैल 1982 को दिल्ली में टेलीविजन पर पहली बार रंगीन प्रसारण की शुरूआत हुई थी.
1983 में जर्मनी की पत्रिका ‘स्टर्न’ ने हिटलर की विवादास्पद डायरी को छापा. कहा जाता है कि इसे हिटलर ने दूसरे विश्वयुद्घ के दौरान लिखा था. हालांकि डायरी की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए गए थे.
1989 में इथियोपिया में दिमागी बुखार का कहर, 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इतना ही नही यह बीमारी सूडान तक फैली. यहां भी लगभग 400 लोगों की मौत हुई थी.
साल 2015 में नेपाल में भीषण भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई थी. राजधानी काठमांडू के पास आए इस भूकंप ने जानमाल का बड़ा नुकसान पहुंचाया था.
2021 में पद्म भूषण शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र की कोरोना से मौत.
साल 2021 में इराक में बगदाद के कोविड अस्पताल में भयानक हादसा हुआ था. यहां सिलेंडर फटने से अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 82 लोगों की मौत हो गई थी.