Exclusive: VHP महासचिव की कांग्रेस को चुनौती, बोले- जो हिंदू हित की बात करेगा, सिर्फ वही राज करेगा

Exclusive: VHP महासचिव की कांग्रेस को चुनौती, बोले- जो हिंदू हित की बात करेगा, सिर्फ वही राज करेगा

विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर कार्यवाही की बात पर खुली चुनौती दी है, उन्होंने कहा कि बजरंग दल किसी से नहीं डरता है.

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने TV9 से विशेष बातचीत में खुलकर अपने विचारों को रखा है. परांडे ने हाल ही में कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की बजरंग दल पर टिप्पणी से लेकर द केरल स्टोरी मूवी तक पर बेबाकी के साथ अपने पक्ष रखा है और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. बातचीत में परांडे ने कांग्रेस को खुले तौर पर चुनौती दी है. परांडे ने कहा है कि जो भी हिंदू हित की बात करेगा वह ही राज करेगा.

परांडे ने कहा कि बजरंद दल पर प्रतिबंध लगाने की बात हो या द केरल स्टोरी मूवी को बैन करने की बात, यह सब तुष्टिकरण की राजनीति है. यह पार्टियां और नेता सिर्फ वोट बटोरने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें:- बजरंग बली-द केरल स्टोरी, इन मुद्दों ने कर्नाटक कांग्रेस के लिए बढ़ाई टेंशन

उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि इस तरह की बयानबाजी से कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं होगा. परांडे ने कहा कि महज वोटों के लिए यह सब कहा गया है और इससे पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जीती और सत्ता में आई तो वह देखेंगे कि कांग्रेस क्या कार्यवाही करती है.

बजरंग दल किसी से नहीं डरता

परांडे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपनी बात को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल किसी से भी नहीं डरता है. वीएचपी और बजरंग दल कांग्रेस के खिलाफ नहीं है लेकिन इस तरह की बयानबाजी के सख्त खिलाफ हैं. उन्होंने चुनौती के अंदाज में स्पष्ट कहा कि पहले कांग्रेस बैन करके देखे फिर हम भी देख लेंगे.

मूवी को बैन करना दुर्भाग्यपूर्ण

परांडे ने ममता बनर्जी के उस फैसले की भी आलोचना की है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी को बैन किया है. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कई और राज्य भी इस तरह की बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यह मूवी लव जिहाद के खिलाफ है इसलिए इसे जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:- मैं बजरंगी हूं, बजरंग पुनिया का बजरंग दल को सपोर्ट